
मां मुझे हर रोज अपने साथ यूं ही ले जाता थी... सड़क पर चलते हुए वो कभी भी मेरा हाथ नहीं छोड़ती, उन्हें डर था कि कहीं कोई तेज रफ्तार गाड़ी मुझे टक्कर ना मार दे. लेकिन मां ने कभी नहीं सोचा होगा कि कभी उनके साथ ऐसा होगा.मुझे भी कुछ पता नहीं चला जब मां मेरे सामने ही कई फीटर दूर जाकर गिरी. समझ ही नहीं आया कि आखिर ये कैसे हुआ है. मैं दौड़कर मां के पास पहुंचा कई बार पुकारा लेकिन जवाब नहीं मिला. इतने में आसपास के घरों से लोग कार से लगी उस टक्कर को सुनकर बाहर आ गए थे. सबने मुझे संभाला और कहा कि घबराओ नहीं मां ठीक हो जाएंगी... अब मां का इलाज चल रहा है पता नहीं मैं अब कब उनकी ऊंगली पकड़कर चल पाऊंगा. ये कहानी उस बच्चे की है जिसके सामने मलप्पुरम में उसकी मां को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी.
सामने आया खौफनाक वीडियो
Mallapuram: Woman hit by car and thrown; baby stunned, tries to run and wake her up.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 1, 2025
https://t.co/wlchzsh54o
पुलिस इस मामले की सूचना मिलने के बाद जांच में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी कार चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में इस तरह का यह कोई पहला हादसा नहीं है. देश के अलग-अलग हिस्सों से इस तरह के कई मामले सामने आए हैं जहां तेज रफ्तार कार ने किसी को रौंदा है. इस तरह के कई मामलों में पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसपर कड़ी कार्रवाई भी की है. इस घटना को लेकर भी पुलिस की कई टीमें जांच कर रही है. पुलिस जल्द से जल्द आरोपी तक पहुंचने की कोशिशों में जुटी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं