पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता दिख रहा है. पाकिस्तान लगातार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान की तरफ से LOC पर लगातार आठवें दिन सीज फायर का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ष 2025 में अब तक पाकिस्तान ने 15 बार सीज़फायर का उल्लंघन किया है. इसके अलावा, घुसपैठ के तीन प्रयासों में सात आतंकवादी मारे गए हैं. बीते आठ दिनों में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा,बारामुल्ला,पुंछ,नौशेरा और अखनूर इलाकों के सामने की चौकियों से छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई. भारतीय सेना ने 740 किलोमीटर लंबी LOC पर गोलीबारी का जवाब भी दिया.
भारत ने पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत ने पाकिस्तान को सीजफायर उल्लंघन को लेकर दो फ्लैग मीटिंग्स और साप्ताहिक डीजीएमओ हॉटलाइन के जरिए साफ चेतावनी भी दे दी है. भारत ने बता दिया है कि वह जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी अपनी हरकतों से बाज.

आपको बता दें कि सीज फायर उल्लंघन से पहले 16 अप्रैल को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने इस्लामाबाद में प्रवासी पाकिस्तानियों के सम्मेलन में भड़काऊ भाषण दिया था. इसके 2 दिन बाद 18 अप्रैल को रावलकोट (पाक अधिकृत कश्मीर) में एक लश्कर नेता ने भारत विरोधी बयान देते हुए मारे गए आतंकियों का बदला लेने की बात की थी. इन्हीं बयानों ने TRF को हिंसा के लिए उकसाया.

पाकिस्तान की गीदड़ भभकी जारी है
सीमा पर सीज फायर उल्लंघन के बीच पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने फिर एक बार बेतुका बयान दिया. पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने गुरुवार कहा कि भारत के किसी भी "दुस्साहस" का त्वरित और निर्णायक जवाब दिया जाएगा. एक सैन्य अभ्यास के बीच पाकिस्तान के सैनिकों को संबोधित करते हुए आर्मी चीफ ने हर कीमत पर पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए सेना के "अडिग संकल्प" की पुष्टि की. जनरल असीम मुनीर ने कहा, "कोई अस्पष्टता न रहे, भारत के किसी भी सैन्य दुस्साहस का त्वरित, दृढ़ और जोरदार जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हमारी तैयारी और संकल्प पूर्ण है."

भारत ने भी दी है कड़ी प्रतिक्रिया
पहलगाम हमलों को लेकर भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर कड़ा संदेश दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज आतंकवादियों को चेतावनी दी कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या के लिए भारत "उनमें से हर एक का शिकार करेगा".
गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवादी हमले पर अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में कहा कि आतंकवादियों के लिए अभी भी सबसे बुरा समय आना बाकी है.केंद्रीय गृह मंत्री ने असम के बोडो समुदाय के नेता उपेन्द्र नाथ ब्रह्मा की प्रतिमा का अनावरण करने और एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखने के कार्यक्रम में कहा कि पहलगाम में जिस किसी ने भी यह कायरतापूर्ण हमला किया है, हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे. हम हर दोषी को ढूंढ निकालेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं