विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2023

Watch: यह तो बॉल ऑफ द वर्ल्ड कप है", कुलदीप ने बवाली बॉल से बटलर को लूटा, तो सोशल मीडिया पर झूम उठे फैंस

India vs England: मानो कुलदीप ने जोस बटलर को सरे राह लूट लिया. बटलर ठगे रह गए, एकदम निल बटे सन्नाटा! लेकिन करोड़ों भारतीय फैंस झूम उठे. और यह झूम कितनी बड़ी थी, जिसका अहसास सोशल मीडिया पर देखने को मिला.

Watch: यह तो बॉल ऑफ द वर्ल्ड कप है", कुलदीप ने बवाली बॉल से बटलर को लूटा, तो सोशल मीडिया पर झूम उठे फैंस
Kuldeep Yadav ने अंग्रेजों को पटखनी देने में अहम भूमिका निभाई
नई दिल्ली:

कुछ गेंद क्रिकेट में ऐसी होती हैं, जो ऐसी तस्वीरें पैदा कर देती हैं, जो कभी आंखों के सामसे नहीं जाती हैं. जब-जब यह तस्वीर सामने आती है, तो करोड़ों फैंस झूम उठते हैं. बार-बार वीडियो को देखते हैं. महान शेन वॉर्न की कई साल पहले गेंद ऐसी ही थी, जब उन्होंने माइक गैटिंग को बोल्ड कर दिया था. हालांकि, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की गेंद की वॉर्न से तुलना नहीं की जा सकती है, लेकिन जारी World Cup 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) के खिलाफ रविवार को लखनऊ के अटल बिहारी स्टेडियम में यादव ने जिस अंदाज में इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) को बोल्ड किया, वह उनके सपने में हमेशा आता रहेगा. मानो कुलदीप ने जोस बटलर को सरे राह लूट लिया. बटलर ठगे रह गए, एकदम निल बटे सन्नाटा! लेकिन करोड़ों भारतीय फैंस झूम उठे. और यह झूम कितनी बड़ी थी, जिसका अहसास सोशल मीडिया पर देखने को मिला. आप देखिए कि कैसी-कैसी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. 

आप बस यह वीडियो देखिए..और बॉल का मजा लीजिए

मीम्स देखिए आप...रजनात्मक कलाकार भी अपनी-अपनी खोली से बाहर निकल गए हैं

फैंस कह रहे हैं कि इस गेंद को फ्रेम कर लो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com