विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2023

बुमराह और शमी जैसी "पावरफुल तस्वीर" पहले कभी नहीं दिखी, दोनों ही बस एक गेंद से मेगा रिकॉर्ड से चूक गए

India vs England: बुमराह (Pasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ऐसी पावरफुल तस्वीर दिखाई, जो पता नहीं कितने लंबे समय बाद करोड़ों फैंस ने देखी

बुमराह और शमी जैसी "पावरफुल तस्वीर" पहले कभी नहीं दिखी, दोनों ही बस एक गेंद से मेगा रिकॉर्ड से चूक गए
India vs England: Mohammed Shami और Jasprit Bumrah दोनों ने मानो तूफान मचा दिया
नई दिल्ली:

इसमें कोई दो राय नहीं कि जारी World Cup 2023 में पहले मैच में 8 अक्टूबर को शुरू किए गए अपने विश्व कप अभियान के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से रविवार को लखनऊ में खेले गए मैच तक टीम इंडिया ने कुछ न कुछ पॉजिटिव जीत से अलग जरूर हासिल किया है. जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में चोटिल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह आए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पांच विकेट लिए, तो इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बॉलरों ने एक अलग ही पहलू के दर्शन करा दिए, जो पिछले पांच मैचों में तो नहीं ही हुआ था. दरअसल World Cup 2023 में यह पहला मौका था, जब भारतीय बल्लेबाज पहले बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसे में टेस्ट बल्लेबाजों का भी था और गेंदबाजों का भी. गेंदबाजों के पहलू से परिणाम से इतर बात करें, तो भारतीय पेसरों ने एक अलग ही रंग दिखाया था. और यह था "पावर-प्ले" (शुरुआती 10 ओवर) ओवरों में विरोधी टीम को "पावरलेस" करने का, जो बहुत ही बड़ा पॉजिटिव कहा जा सकता है. बुमराह और शमी ने मिलकर पावर-प्ले में ऐसी पावरफुल तस्वीर बना दी, जो पहले कभी नहीं दिखी!

कुछ ऐसा हाल हुआ इंग्लैंड का

लखनऊ में हल्की ओस के बीच जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने जैसी सीम का प्रदर्शन किया, कम से कम आज की तारीख में उसका कोई तोड़ नहीं दिखाई पड़ता. दोनों ही छोरों से यह नजारा बहुत ही ज्यादा सुहाने वाला था. शुरुआत दो विकेट बुमराह ने चटकाए, तो अगले दो विकेट मोहम्मद शमी ने लेकर अंग्रेजों पर ऐसा प्रचंड वार किया कि इंग्लिश टीम  बुरी तरह से कांप उठी. नतीजा यह रहा कि पावर-प्ले के शुरुआती दस ओवरों में इंग्लैंड चार विकेट गंवाकर सिर्फ 40 ही रन बन सका. 

मेगा रिकॉर्ड से चूक गए दोनों

भारतीय पेसरों ने इतनी बेहतरीन गेंदबाजी की कि कुछ गेंद ऐसी रहीं कि आगे की गेंदों को इंग्लिश बल्लेबाज बैकफुट पर भी खेलते दिखे. बुमराह ने पांचवें ओवर की फेंकी आखिरी गेंदों पर दो लगातार विकेट चटकाए. पहले उन्होंने मलान को चलता किया, तो अगली गेंद पर जो. रूट को. वास्तव में बुमराह हैट्रिक पर थे, लेकिन जब वह सातवं ओवर लेकर आए, तो पहली गेंद को बैर्यस्टो ने उन्हें हैट्रिक से वंचित कर दिया. मतलब सिर्फ एक गेंद से मेगा रिकॉर्ड से चूक गए बुमराह.

....तो मलिंगा के बाद दूसरे ऐसे बॉलर बन जाते शमी

जो बुमराह के साथ हुआ, ठीक वही मोहम्मद शमी के साथ भी हुआ. आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने स्टोक्स की गिल्लियां बिखेर दीं. इसके बाद फेंकने आए पारी के नौवें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने बैर्यस्टो को बोल्ड किया, तो शमी World Cup के इतिहास में दूसरी हैट्रिक की कगार पर खड़े थे, लेकिन मोइन अली ने उन्हें हैट्रिक से वंचित कर दिया. कुल मिलाकर शमी भी सिर्फ एक गेंद से मेगा रिकॉर्ड से चूक गए. बता दें कि श्रीलंकाई लसिथ मलिंगा इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके खाते में World Cup में दो हैट्रिक जमा हैं. कुल मिलाकर याद नहीं आता कि भारत के दो पेसर कब किसी एक मैच में पावर-प्ले में हैट्रिक पर थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com