
Sri Lanka vs South Africa, 3rd ODI: श्रीलंका ने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 78 रन से हराकर वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली. श्रीलंका की इस जीत में सबसे हैरान करने वाला परफॉर्मेंस अपना पहला मैच खेल रहे स्पिनर महेश दीक्षाना (Maheesh Theekshana) ने दिया. दीक्षाना ने अपने वनडे करियर में पहली बार गेंदबाजी करते हुए कमाल कर दिखाया. दरअसल मेहश ने अपने वनडे करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेकर इतिहास दोहरा दिया. वो वनडे क्रिकेट में करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के 29वें गेंदबाज बन गए. वहीं, वनडे में ऐसा कमाल करने वाले श्रीलंका के चौथे गेंदबाज बन गए. दीक्षाना से पहले श्रीलंका के लिए ऐसा कारनामा चरिता बुद्धिका, कौशल लोकुआराची और थिलन तुषारा ने किया था. चरिता ने साल 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ तो वहीं कौशल ने 2003 में केन्या के खिलाफ इस कमाल का कारनामें को करने में सफलता पाई थी. इसके अलावा थइलन ने 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था.
Maheesh Theekshana's 4-wicket haul | The first Sri Lanka spinner to take a four-wicket haul on men's ODI debut.
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) September 8, 2021
Full Highlights https://t.co/M4UM3FGSBA #SLvSA pic.twitter.com/M0plTr9Pxm
महेश दीक्षाना श्रीलंका का नया अजंता मेंडिस
वनडे क्रिकेट में महेश ने शानदार गेंदबाजी कर हर किसी को हैरान कर दिया. अपने पहले ही मैच में पहली गेंद पर विकेट लेने के अलावा इस नए मिस्ट्री स्पिनर ने 10 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट लिए. डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले वो श्रीलंका के पहले गेंदबाज भी बने. महेश की गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को हैरान कर दिया. दीक्षाना की मिस्ट्री गेंद को अफ्रीकी बल्लेबाज समझ नहीं पाए. वैसे, दीक्षाना की एक और बात जिसने फैन्स का ध्यान उनकी और खिंचा वो था उनकी गेंदबाजी एक्शन, हर किसी को उनकी गेंदबाजी एक्शन देखकर अजंता मेंडिस की याद आ गई. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें दूसरा अजंता मेंडिस भी कहने लगे हैं.
ये भी पढ़ें
* Shikhar Dhawan love story: फेसबुक पर हुई दोस्ती, घरवालों के मर्जी के खिलाफ जाकर आयशा से की थी शादी
* भारत की जीत पर मोहम्मद कैफ ने किया मजेदार 'नागिन डांस'- Video
* बुमराह की शानदार गेंदबाजी को देखकर दंग रह गईं Wife संजना गणेशन, बोलीं- 'हर रोज आप पर गर्व होता है'
* Lord" Shardul Thakur की 'लॉलीपॉप' गेंद पर बोल्ड हुए Joe Root, यकीन ही नहीं कर पा रहे- Video - Video
125 रन पर अफ्रीकी टीम हुई ऑल आउट
तीसरे वनडे में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट पर 203 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम केवल 125 रन ही बना सकी. जीत के साथ ही श्रीलंका ने वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर लिया. श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन चरित असलंका ने 47 रन बनाए. वहीं, साउथ अफ्रीकी के गेंदबाज केशव महाराज 3 विकेट लेने में सफल रहे. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज महेश के आगे घुटने टेकते हुए दिखे, हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 22 रन की पारी खेली. महेश दीक्षाना के अलावा दुष्मंथा चमीरा और वानिंदु हसरंगा ने 2-2 विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाज का काम तमाम कर दिया.
VIDEO: ओवल टेस्ट की कुछ कहानी बाकी, कुछ विवाद चल रहे; बता रहे हैं संजय किशोर .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं