
भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) वर्तमान में संन्यास के बाद का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. धोनी भी अपने फॉर्म हाउस पर खेती करते दिखाई पड़ते हैं, तो कभी अमेरिका में यूएस ओपन का लुत्फ उठाते हुए. वहीं, बीच-बीच में माही विज्ञापन शूटिंग में भी हिस्सा लेते दिख जाते हैं. मतलब धोनी ने संन्यास भले ही ले लिया हो, लेकिन उनके जलवे में कोई कमी नहीं है. सच तो यह है कि वह अगले साल आईपीएल में खेलने के लिए खुद की फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं.
वर्ल्ड कप 2023 का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? माइकल वॉन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
बहरहाल, हाल ही में धोनी को मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया. और वह नई हेयर स्टाइल में दिखाई पड़े. और हमेशा की तरह इस बार भी यह स्टाइल देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. करियर के आगाज के बाद से ही धोनी ने हेयर स्टाइक लेकर लगातार प्रयोग किए हैं. और अब इसमें हालिया स्टाइल भी शामिल हो गया है, जो फैंस को पसंद आ रहा है.
MS Dhoni in Pony-Tail hairstyle.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 30, 2023
- New look for Thala....!!!!pic.twitter.com/CF8AYmEIKx
आप फैंस के कमेंट देखिए
MSD कैप्टन कूल
— Ajay Kumar (@Ajaykumar__123) September 30, 2023
चाहने वाले बहुत हैं
The real goat MSD 🇮🇳🩷
— GORDXROHIT (@gordxrohit) September 30, 2023
कोई शाहरुख की नकल बता रहा था, तो तुरंत जवाब आया निकल कर
Dhoni k apne style hain
— Ghazanfar Ali (@Ghazanfar1125) September 30, 2023
ऐसे कमेंट अनगिनत हैं
Great new haircut 🩷🩵
— GORDXROHIT (@gordxrohit) September 30, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं