विज्ञापन

कनाडा चुनाव में पंजाबी मूल के 22 उम्मीदवार जीते, संसद में 6% से अधिक प्रतिनिधित्व क्या बता रहा?

Canada Election 2025: कनाडा में हुए संघीय चुनावों में जीतकर पंजाबी मूल के रिकॉर्ड 22 उम्मीदवारों ने हाउस ऑफ कॉमन्स में सीटें हासिल की हैं. जानिए यह बड़ी बात क्यों है.

कनाडा चुनाव में पंजाबी मूल के 22 उम्मीदवार जीते, संसद में 6% से अधिक प्रतिनिधित्व क्या बता रहा?
2025 के कनाडाई संघीय चुनाव पंजाबी समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हुआ है

2025 के कनाडा संघीय चुनाव (Canada Election 2025) पंजाबी समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हुआ है. इस बार के चुनाव में पंजाबी मूल के रिकॉर्ड 22 उम्मीदवारों ने हाउस ऑफ कॉमन्स में सीटें हासिल की हैं. यह प्रभावशाली प्रतिनिधित्व है क्योंकि कनाडा की संसद में 6% से अधिक उम्मीदवार पंजाबी मूल के होंगे. यह आंकड़ा देश की राजनीति में पंजाबी प्रवासी के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है.

ब्रैम्पटन अपनी मजबूत पंजाबी मूल के लोगों के उपस्थिति के लिए जाना जाता है और यहां के चुनाव परिणाम विशेष रूप से उल्लेखनीय थे. ब्रैम्पटन के पांच निर्वाचन क्षेत्रों में पंजाबी नाम वाले उम्मीदवार थे, जिनमें लिबरल और कंजर्वेटिव, दोनों पार्टियां को जीत मिली है. रूबी सहोता, एक लिबरल, ने ब्रैम्पटन नॉर्थ में एक कंजर्वेटिव अमनदीप जज को हराया, जबकि एक लिबरल नेता मनिंदर सिद्धू ने ब्रैम्पटन ईस्ट में एक कंजर्वेटिव बॉब दोसांझ को हराया. हालांकि, सभी लिबरल उम्मीदवार विजयी नहीं हुए, क्योंकि कंजर्वेटिव सुखदीप कांग ने लिबरल सोनिया सिद्धु को हराकर ब्रैम्पटन साउथ में जीत हासिल की.

ब्रैम्पटन से परे भी अन्य पंजाबी कनाडाई राजनेताओं ने महत्वपूर्ण जीत हासिल की. पूर्व इनोवेशन मिनिस्टर अनीता आनंद ने ओकविले ईस्ट में अपनी सीट बरकरार रखी, जबकि विविधता और समावेशन पर अपने काम के लिए जाने जाने वाले अनुभवी राजनेता बर्दिश चैगर ने वाटरलू में जीत हासिल की. अन्य लिबरल विजेताओं में अंजू ढिल्लों, सुख धालीवाल, रणदीप सराय और परम बैंस शामिल हैं. कंजर्वेटिव पार्टी को भी पंजाबी मूल के उम्मीदवारों के साथ सफलता मिली, जिनमें जसराज हालन, दलविंदर गिल, अमनप्रीत गिल, अर्पण खन्ना, टिम उप्पल, परम गिल, सुखमन गिल, जगशरण सिंह महल और हर्ब गिल शामिल हैं.

हालांकि, ऐसा नहीं है कि सभी प्रमुख पंजाबी राजनेताओं ने अच्छा प्रदर्शन किया है. न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता जगमीत सिंह बर्नाबी सेंट्रल में अपनी सीट हार गए, तीसरे स्थान पर रहे और बाद में उन्होंने एनडीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उनके खुद के इतने खराब प्रदर्शन की उम्मीद शायद ही लगाई गई थी और परिणाम ने कनाडा के राजनीतिक परिदृश्य को चौंका दिया.

2025 के चुनावों में पंजाबी कनाडाई लोगों की सफलता दुनिया के सबसे प्रगतिशील लोकतंत्रों में से एक, यानी कनाडा में नीतियों को आकार देने में भारतीय प्रवासियों, विशेष रूप से पंजाबी सिख समुदाय के बढ़ते दबदबे को दर्शाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com