विज्ञापन

पाकिस्तान जितना जिम्मेदार… पहलगाम के कसूरवारों को खोज निकालने पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति की 'नसीहत'

Pahalgam Terrorist Attack: जिस समय कश्मीर में यह घातक हमला हुआ था तब जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर थे. जानिए उन्होंने भारत-पाकिस्तान को क्या नसीहत दी है.

पाकिस्तान जितना जिम्मेदार… पहलगाम के कसूरवारों को खोज निकालने पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति की 'नसीहत'
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने गुरुवार, 1 मई को पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत पर प्रतिक्रिया देते करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत पाकिस्तान को इस तरह से जवाब देगा जिससे "व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष" से बचा जा सके. उन्होंने पाकिस्तान से पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों की "खोज" करने के लिए भारत के साथ सहयोग करने को भी कहा है.

जेडी वेंस ने फॉक्स न्यूज के साथ एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा, "हमारी आशा है कि भारत इस आतंकवादी हमले का जवाब इस तरह से दे जिससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष न हो. और हम आशा करते हैं कि पाकिस्तान, जिस हद तक वो जिम्मेदार है, भारत के साथ सहयोग करेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कभी-कभी उनके क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों का पता लगाया जाए और उनसे निपटा जाए."

जिस समय कश्मीर में यह घातक हमला हुआ था तब जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर थे. उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया था और आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की, दुखद मौतों पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक्स पर बताया कि जेडी वेंस की तरह से यह भी व्यक्त किया गया कि अमेरिका भारत के लोगों के साथ खड़ा है और आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में सभी सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने एक्स पर भी लिखा: "उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए विनाशकारी आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. पिछले कुछ दिनों में, हम इस देश और इसके लोगों की सुंदरता से अभिभूत हो गए हैं. हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं, जब वे इस भयानक हमले पर शोक मना रहे हैं."

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई शीर्ष अमेरिकी नेताओं ने हमले की निंदा की है. उन्होंने सीधे तौर पर पाकिस्तान पर आरोप न लगाते हुए भारत के प्रति अपना समर्थन भी जताया है. 22 अप्रैल को कई आतंकवादियों ने पहलगाम के बैसरन घाटी पर हमला किया, जिसे "मिनी स्विट्जरलैंड" के रूप में जाना जाता है. हमले में एक नेपाली नागरिक सहित छब्बीस लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: