विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2023

VIDEO Debate: रोहित-गिल ने दिखा दी ओपनिंग "गदर पार्ट-1", आंखें खुली रह गईं शाहीन की

Pakistan vs India: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जैसे तेवर दिखाए, उसने पाकिस्तानी बॉलरो को पस्त कर दिया

नई दिल्ली:

जारी Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 राउंड के मैच में रविवार को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ (India vs Pakistan) बारिश के कारण रुकने से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने बल्ले से गदर मचा दिया. और दोनों के अंदाज को देखकर तमाम फैंस कह उठे कि यह तो "ओपनिंग का गदर पार्ट-1" है. आगे-आगे देखिए कि होता है क्या! रोहित और खासकर गिल ने लेफ्टी पेसर शाहीन शाह आफरीदी की ऐसी पिटाई की कि पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटरों और फैंस के चेहरे मुरझा गए.

 शुरुआत हुई नेपाल के खिलाफ लेकिन...

पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में नाकाम रहने के बाद गिल और रोहित ने यूं तो नेपाल के खिलाफ वर्षाप्रभावित मैच में 147 रन बनाकर भारत को दस विकेट से जीत दिला दी थी, लेकिन तब दोनों की पारियों में  गदर का अभाव था. रोहित ने 59 गेंदों पर नाबाद 74, तो गिल ने 62 गेंदों पर 67 रन बनाए थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ दोनों ने सिर्फ 16.4 ओवरों में 1 विकेट पर 121 रन जोड़कर गदर मचाकर World Cup से पहले दुनिया भर के बॉलरों को संदेश दे दिया

आगे गदर के कई पार्ट रिलीज होंगे!

गिल और रोहित के तूफानी अंदाज के बाद फैस को भरोसा हो चला है कि आगे इसी Asia Cup 2023 में ही नहीं, बल्कि अगले महीने शुरू होने जा रहे World Cup 2023 में भी इनके बल्ले से बतौर ओपनर कई गदर देखने को मिलेंगे. मतलब इन्हीं तेवरों के साथ आगे कई शतकीय साझेदारियां देखने को मिल सकती हैं. दोनों  के बल्ले कोे वह कॉन्फिडेंस मिल गया है, जिसकी इन दोनों को बहुत ही ज्यादा जरुरत थी. और जब यह भरोसा आफरीदी जैसे बॉलर की ठुकाई करके मिले, तो इसके क्या मायने भविष्य में होंगे, इसे ससहज ही समझा जा सकता है.

याद रखेंगे शाहीन पांचवां ओवर
लेफ्टी पेसर ने सोचा भी नहीं होगा कि वह गिल उन्हें पांचवें ही ओवर में पटरी से उतार देंगे, जो उनके सामने पिछले मैच में सहमे-समहे दिखाई पड़ रहे थे. इस ओवर की दूसरी गेंद पर गिल ने कदमों का इस्तेमाल कर मिडऑन से ड्राइव किया, तो आखिरी दो गेंदों पर राउंड द विकेट आए आफरीदी को दो और चौके जड़कर गिल ने अपने बार में शाहीन के सारे शक दूर कर दिए.
 

यह भी पढ़ें:

Asia Cup 2023: टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ ढूंढने होंगे इन 5 बड़े सवालों के जवाब

Asia Cup 2023: गिल ने बाबर को लेकर कही यह बड़ी बात, तो भारतीय बल्लेबाज पर फिदा हुए पाकिस्तानी फैंस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: