पिछले शनिवार को मैच बारिश से धुलने के बाद जारी Asia Cup 2023 में टीम इंडिया रविवार को फिर से पाकिस्तान के खिलाफ एक और मैच खेलने जा रही है. यह सही है कि टीम रोहित नेपाल को हराकर अपने अभियान का आगाज कर चुकी है, लेकिन इस जीत के बावजूद भी World Cup 2023 के लिए आगे बढ़ने की दिशा में अभी भी कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के सामने कई बड़े सवाल खड़े हैं, जिनका जवाब भारतीय प्रबंधन को हर हाल में ढूंढना ही होगा. चलिए बारी-बारी से जान लीजिए कि फिलहाल भारत किन पहलुओं पर घिरा हुआ है और कहां-कहां उसे रास्ता निकालना है.
1. केएल राहुल या ईशान किशन?
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले यही सबसे बड़ा सवाल है. और इस सवाल का जवाब World Cup 2023 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित भी नहीं दे सके. अब ईशान ने जगह पक्की कर ली है और केएल राहुल नेट पर विकेटकीपिंग कर रहे हैं, तो सवाल सबसे बड़ा यही हो चला है कि कैसे केएल राहुल और किसकी जगह फिट होंगे? और आखिर ईशान किशन को कैसे बाहर बैठाया जा सकता है?
2. नंबर चार का जवाब जल्द से जल्द मिलना जरूरी
यह तो साफ हो चला है कि फिलहाल तो श्रेयस अय्यर ही प्रबंधन की नंबर-4 के रूप में पहली पसंद हैं. पाकिस्तान के खिलाफ अय्यर ने दो चौके जड़कर अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल सके. लेकिन अब यह परफॉरमेंस का समय है क्योंकि World Cup 2023 कि दिशा में आगे बढ़ने के क्रम में अय्यर ही नहीं, बाकी बल्लेबाजों को कॉन्फिडेंस हासिल करने के लिए मैचों की संख्या के साथ समय भी बहुत कम बचा है.
3. जसप्रीत बुमराह के कोटे पर नजर?
भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह अपने पहले बच्चे के चलते भारत लौटने के कारण अभ्यास मैच में पूरे दस ओवर का टेस्ट नहीं दे सके. कुछ दिन पहले आयरलैंड के खिलाफ बुमराह ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाकर अपनी लय और धार साबित कर दी थी, लेकिन सेलेक्टर्स और टीम प्रबंधन सहित तमाम स्टेक होल्डर्स यह देखने को बहुत बेताब हैं कि बुमराह दस ओवर फेंक पाएंगे. या दस ओवर के बाद उनकी स्थिति कैसी रहती है? स्लाग ओवरों में भी धार बरकरार रहती है..वगैरह..वगैरह..
4. कुलदीप यादव को भी विकेट लेने होंगे
पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में बारिश के कारण भारतीय बॉलरों को बाॉलिंग करने का मौका मिला. लेकिन यह थोड़ी हैरानी की बात रही कि नेपाल के खिलाफ कुलदीप यादव दस ओवरों में एक भी विकेट नहीं ले सके. ऐसा किसी भी गेंदबाज के साथ हो सकता है. कुलदीप बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन कॉन्फिडेंस हासिल करने के लिए यादव को विकेट तो यहां से लेने होंगे.
5. साबित करना होगा शारदूल को भी
ठाकुर का World Cup 2023 टीम में चयन कई पंडितों की आंखों में खटक रहा है. नंबर आठ पर उनके चयन पर कइयों का कहना है कि न वह बल्लेबाजी में योगदान देने में सक्षम हैं और न ही गेंदबाजी में. पूर्व चीफ सेलेक्टर कृष्णाचारी श्रीकांत ने ठाकुर के चयन की आलोचना की है. ऐसे में ठाकुर को टीम और अपने लिए इस सवाल का जवाब भी तलाशना होगा.
ह भी पढ़ें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं