
जयपुर में भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार शाम उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब कुछ स्थानीय युवा माणक चौक पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. जयपुर के परकोटा इलाके में शुरू हुए विरोध-प्रदर्शन को पुलिस ने थोड़ी ही देर में कंट्रोल में कर लिया. लेकिन लोगों में गुस्सा अभी भी है. यहां कल रात की घटना के बाद इलाके में तनाव है. विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के पुलिस की भारी तैनाती की गई है. शुक्रवार शाम जब यहां विरोध-प्रदर्शन हो रहा था, तब पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लोगों को खदेड़ा. पुलिस ने कुछ युवाओं को पकड़ा भी. आखिर जयपुर में भाजपा विधायक के खिलाफ लोगों में गुस्सा क्यों है? सड़क पर उतरकर प्रदर्शन की नौबत क्यों आई? जानिए इस रिपोर्ट में.
पहले आरोपों का किया खंडन, बाद में मांगी माफी
दरअसल जयपुर के हवामहल क्षेत्र के भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य पर मस्जिद के अंदर नारेबाजी करने और पोस्टर लगाने का आरोप है. पहले तो विधायक ने इन आरोपों का खंडन किया. लेकिन बाद में वीडियो बयान जारी कर उन्होंने लोगों से माफी भी मांगी.

जानिए भाजपा विधायक से लोगों की नाराजगी के कारण
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के जौहरी बाजार इलाके में शुक्रवार रात पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ विरोध रैली निकाली जा रही थी. अधिकारियों के अनुसार, तनाव तब शुरू हुआ जब हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कथित तौर पर जामा मस्जिद के बाहर और आसपास के इलाकों (बड़ी चौपड़ के पास फुटपाथ, रामगंज बाजार और सार्वजनिक शौचालयों) में पोस्टर चिपकाए.
आखिर क्यों भड़के जयपुर के लोग
विवादित पोस्टरों में कथित तौर पर संदेश था, "कौन कहता है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता?" पोस्टर में एक दाढ़ी वाला व्यक्ति भी दिखाया गया था. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और सांप्रदायिक नारेबाजी करने लगे. इसके तनाव बढ़ गया.

शुक्रवार रात बड़ी चौपड़ पर सर्व हिंदू समाज की ओर से जन आक्रोश सभा
इसके बाद शुक्रवार देर रात बड़ी संख्या में लोगों ने इसको लेकर प्रदर्शन किया. जिससे तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गया. इस बीच, विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि उन्होंने पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले के विरोध में दिन में बड़ी चौपड़ पर सर्व हिन्दू समाज के आह्वान पर जन आक्रोश सभा में सम्मिलित होकर मारे गए बेगुनाह लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
कांग्रेस विधायक ने जताई नाराजगी, पुलिस आयुक्त से की मुलाकात
विरोध प्रदर्शन शुरू होते ही किशनपोल से कांग्रेस विधायक अमीन कागजी और आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान भी प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने के लिए मौके पर पहुंचे. आंदोलनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले को लेकर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ से मुलाकात की.
जयपुर जौहरी बाज़ार में जामा मस्जिद के बाहर कल रात विवाद मामले में मस्जिद कमेटी की ओर से CCTV फुटेज जारी किया गया है.
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) April 26, 2025
कमेटी का कहना है कि बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य मस्जिद की सीढ़ियों तक आ गए थे और वहां नमाज के वक्त नारेबाजी करने लगे.#Jaipur #balmukundacharya #Rajasthan pic.twitter.com/YTSpuBWWk7
रात की नमाज के दौरान भीड़ के साथ मस्जिद में घुसे थे विधायक
बाद में रात में जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य की शिकायत पर माणक चौक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. आरोप है कि विधायक आचार्य और उनके समर्थक रात की नमाज के दौरान मस्जिद में घुसे और एक समुदाय को निशाना बनाते हुए नारे लगाए, मस्जिद की सीढ़ियों पर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाए और धमकी दी.
जामा मस्जिद कमेटी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज
जामा मस्जिद कमेटी के सचिव जहीर उल्लाह खान ने कहा, ‘‘हम रात की नमाज अदा कर रहे थे, तभी बालमुकुंद आचार्य मस्जिद में घुसे, नारे लगाए और सीढ़ियों पर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाए. बाद में हमने पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और प्राथमिकी दर्ज कराई.''
विधायक बोले- आतंकी हमले के विरोध में जन आक्रोश सभा में शामिल हुआ
आचार्य ने पोस्ट कर कहा, ‘‘पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले के विरोध में कल जयपुर की बड़ी चौपड़ पर सर्व हिन्दू समाज के आह्वान पर जन आक्रोश सभा में सम्मिलित होकर मारे गए बेगुनाह लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और जयपुर के बंधु भगिनी के साथ बैठकर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद' के तीखे नारों से इस घटना पर विरोध प्रकट किया.''

विवाद बढ़ने पर विधायक बालमुकुंद ने किया खेद प्रकट
हालांकि बाद में विरोध होने पर हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कल की घटना पर खेद प्रकट किया. विधायक ने कहा - अगर मेरे द्वारा किसी की भावनाएं आहत हुई तो मैं खेद प्रकट करता हूं, आतंकवाद के खिलाफ हमें एक होकर खड़े रहना है, आतंकवादियों ने धर्म पूछकर मारा और धर्म के नाम पर एक षडयंत्र रचने की कोशिश की, हमें उनके षडयंत्र को समझना है."
हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कल की घटना पर खेद प्रकट किया...!
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) April 26, 2025
विधायक ने कहा - अगर मेरे द्वारा किसी की भावनाएं आहत हुई तो मैं खेद प्रकट करता हूं, आतंकवाद के खिलाफ हमें एक होकर खड़े रहना है, आतंकवादियों ने धर्म पूछकर मारा और धर्म के नाम पर एक षडयंत्र रचने की कोशिश की, हमें… pic.twitter.com/A0OqDz8a3I
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोगों में गुस्सा
वहीं पुलिस के अनुसार इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारियों से शिकायत पर पुलिस कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद मस्जिद के बाहर मौजूद भीड़ शांतिपूर्वक तितर-बितर हो गई. पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद कुछ इलाकों में तनाव देखा जा रहा है. इस आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी समझाया
जयपुर की घटना पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि उन्होंने इस बारे में बालमुकुंदाचार्य से बातचीत की और पूरे घटनाक्रम को उचित नहीं बताया. मदन राठौड़ ने कहा कि विधायक बालमुकुंदाचार्य का मस्जिद की ओर जाना सही नहीं था. उन्होंने सभी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे सामंजस्य स्थापित करने का कार्य करें.
राठौड़ ने कहा पहलगाम की घटना के खिलाफ पूरा देश एकजुट है, यह एक संवेदनशील मामला है. जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे सामंजस्य बनाए रखें. अगर कोई जनप्रतिनिधि ऐसा कुछ करता है जिससे आपसी सद्भावना बिगड़ती है, तो वह उचित नहीं है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि समाज में सौहार्द बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है और किसी भी तरह का भड़काऊ आचरण स्वीकार्य नहीं है. प्रशासन भी घटनास्थल पर चौकसी बढ़ा रहा है और हालात पर नजर रखी जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं