विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2021

सहवाग, लक्ष्मण और धनराज पिल्लई ने दी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि

जैसे ही दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन की खबर आयी, वैसे ही अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गजों की तरफ से उनके लिए श्रद्धांजलि आने का सिलसिला शुरू हो गया. भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों की बात करें, तो वीवीएस लक्ष्मण ने सबसे पहले दिलीप कुमार को याद किया.

सहवाग, लक्ष्मण और धनराज पिल्लई ने दी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि
दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देने वालों में वीवीएस लक्ष्मण सबसे पहले क्रिकेटर रहे
नई दिल्ली:

भारत के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से न केवल फिल्मी सितारे बल्कि खेल जगत के दिग्गज भी बहुत ज्यादा दुखी हैं. और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) सहित कई खेल हस्तियों ने दिलीप कुमा (Dilip Kumar) को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि भेंट की है. दिलीप कुमार का बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे 98 साल की आयु में निधन हो गया. दिलीप कुमार पिछले काफी लंबे समय से बीमार थे. ऐसे में जब उनके निधन की खबर आयी, तो आम से लेकर खास तक इस खबर से गमगीन हो गया. चलिए आप देख लीजिए किस खेल हस्ती ने दिलीप कुमार के लिए क्य लिखा. वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा कि एक युग का अंत हो गया

सहवाग ने इस अंदाज में दिलीप कुमार को याद किया

71 साल की उम्र में दिखाया जलवा, 'शेन वार्न' की तरह पिच पर गेंद नचाकर बल्लेबाज को किया बोल्ड- Video

दिलीप कुमार का क्रिकेट से बहुत ही ज्यादा लगाव रहा

भारत के महान हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्ले ने दिलीप कुमार से मुलाकात को याद किया

कोरोना प्रकोप के बीच इंग्लैड ने PAK के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नई टीम का किया ऐलान, देखें पूरी टीम

पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने भी दिग्गज अभिनेता को याद किया

मशहूर पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि युग का अंत हो गया

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्प गौतम 9.25 करोड़ रुपये में  बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com