विज्ञापन

Virender Sehwag: रजत पाटीदार का अब गूंजेगा बल्ला, 'गुरु' बने वीरेंद्र सहवाग, बताई दो अचूक बात

Virender Sehwag Gave Advice To Rajat Patidar: पिछले कुछ मुकाबलों से रनों के लिए जूझ रहे रजत पाटीदार को वीरेंद्र सहवाग ने दो अचूक सलाह दी है.

Virender Sehwag: रजत पाटीदार का अब गूंजेगा बल्ला, 'गुरु' बने वीरेंद्र सहवाग, बताई दो अचूक बात
Virender Sehwag

Virender Sehwag Gave Advice To Rajat Patidar: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज धमाकेदार अंदाज में करने वाले आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार का बल्ला पिछले कुछ मुकाबलों से कुंद पड़ गया है. जिसकी वजह से टीम को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. स्टार बल्लेबाज के लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बीच टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें दो अहम सुझाव दिए हैं. अगर पाटीदार, सहवाग के इन दोनों सुझाव पर गौर करते हैं तो वह दोबारा अपनी खोई हुई फॉर्म को पा सकते हैं. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले के बाद सहवाग ने क्रिकबज के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि पाटीदार ने सीजन की शुरुआत काफी अच्छे तरीके से की थी. मगर अब उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. बतौर बल्लेबाज आपको सलाह देनी हो उन्हें तो आप क्या कहेंगे?

सवाल का जवाब देते हुए पूर्व विस्फोटक ओपनर ने कहा, 'आरसीबी ने उनपर विश्वास बहुत जताया है. उन्हें टीम का कप्तान बनाया है. पिछले कुछ मुकाबलों में उनके बल्ले से रन नहीं बन रहे हैं. इसके बावजूद वह टीम के कप्तान हैं. उनसे बातें भी हो रही होंगी. अगर मुझे उन्हें कुछ बातें कहनी हो या सलाह देनी हो तो मैं कहूंगा कि वो थोड़ा समय ले लें. आप अच्छे फॉर्म में थे, लेकिन पिछले छह मुकाबलों से आपकी वो फॉर्म थोड़ी डगमगाई है. आप स्पिन भी अच्छी खेलते हैं और तेज गेंदबाजी भी, लेकिन अचानक आपके बल्ले से ना तो स्पिन के खिलाफ रन निकल रहे हैं और ना ही तेज गेंदबाजों के खिलाफ. ऐसी स्थिति में आप थोड़ा इंतजार करें. थोड़ा टाइम लें. इसमें कोई हर्ज नहीं है. जल्दबाजी की जरूरत नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा यह बात कहता हूं. मैं खुद एक आक्रामक बल्लेबाज था. मैंने कभी सोचा नहीं कि दो चार गेंदे खेल लूंगा तो कोई फर्क पड़ेगा, लेकिन जैसे-जैसे रिटायरमेंट की तरफ बढ़ने लगा तो समझ आने लगा कि अगर मैं 10 गेंदे खेल लूंगा तो अगली 10 गेंदों पर रन कवर लूंगा. आरसीबी ने अगर उनपर भरोसा जताया है तो उन्हें भी अपने ऊपर भरोसा रखना चाहिए.'

दूसरा सलाह देते हुए सहवाग ने कहा, 'उनके जो शॉट्स हैं. उन्हें उन गेंदों का इंतजार करना चाहिए. समय तो वो ले ही लें, लेकिन दूसरी जो सलाह है वो ये है कि आप जिसमें बेहतर हो जिसपर आपको भरोसा है कि आउट ऑफ फॉर्म होने पर भी यह शॉट खेल सकते हैं. केवल उन्हीं गेंदों का इंतजार करें. बाकी के अन्य गेंदों पर सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट कर दें.'

यह भी पढ़ें- Brian Bennett: जो कोई नहीं कर पाया, वो कारनामा ब्रायन बेनेट ने कर दिखाया, बदल गया जिम्बाब्वे क्रिकेट का इतिहास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com