
वीरेंद्र सहवाग की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
शनिवार को 12वीं बोर्ड के नतीजे का ऐलान हुआ। कई घरों में खुशियां आईं, तो कइयों के चेहरे मुरझा गए। दिल्ली की सुकृति गुप्ता ने टॉप किया और अपनी जिंदगी की आगे की राह कैसे तय करना है, इसका प्लान कई टीवी चैनलों पर बयान किया। जाहिर है 99.5 फीसदी अंकों के साथ सुकृति खुशकिस्मत हैं कि वो सफल रहीं, लेकिन कई छात्र-छात्राओं की किस्मत धोखा दे गई।
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बोर्ड में सफल रहे बच्चों को बधाई दी और जो असफल रहे, उनके दर्द को कम करने की कोशिश की। सहवाग ने एक अंग्रेजी अखबार में छपे न्यूज को ट्वीट किया- जिसमें खबर छपी है कि दिल्ली के नरायणा में 17 साल के बच्चे ने परीक्षा में 60 फीसदी अंक आने की वजह से अपनी जिंदगी का अंत कर दिया।
इसके बाद 'नजफगढ़ के नवाब' ने एक और ट्वीट किया जो बच्चों को जिंदगी में आगे बढ़ने के प्रेरणा से संबंधित है। वीरू ने लिखा कि जिंदगी अंकों से कहीं ज्यादा है। अगर आपके बच्चे ने पड़ोस के शर्मा जी के लड़के से ज्यादा नंबर नहीं लाए हैं, तो फिक्र की बात नहीं हैं, क्योंकि वो अब भी जिंदगी में काफी आगे जा सकता है।
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बोर्ड में सफल रहे बच्चों को बधाई दी और जो असफल रहे, उनके दर्द को कम करने की कोशिश की। सहवाग ने एक अंग्रेजी अखबार में छपे न्यूज को ट्वीट किया- जिसमें खबर छपी है कि दिल्ली के नरायणा में 17 साल के बच्चे ने परीक्षा में 60 फीसदी अंक आने की वजह से अपनी जिंदगी का अंत कर दिया।
इसके बाद 'नजफगढ़ के नवाब' ने एक और ट्वीट किया जो बच्चों को जिंदगी में आगे बढ़ने के प्रेरणा से संबंधित है। वीरू ने लिखा कि जिंदगी अंकों से कहीं ज्यादा है। अगर आपके बच्चे ने पड़ोस के शर्मा जी के लड़के से ज्यादा नंबर नहीं लाए हैं, तो फिक्र की बात नहीं हैं, क्योंकि वो अब भी जिंदगी में काफी आगे जा सकता है।
Zindagi in Marks Se kai jyada hai.If ur child hasnt scored as much as 'Pados ke Sharmaji ke ladke'just Chill.He cn still go on&do very well
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 22, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीबीएसई परीक्षा परिणाम, बोर्ड परीक्षा, 12वीं परीक्षा के नतीजे, वीरेंद्र सहवाग, सुकृति गुप्ता, CBSE Exam Results, CBSE Board Examination, Virender Sehwag