विज्ञापन
This Article is From May 25, 2016

जब विराट कोहली ने 'विराट दिल' से माना कि एबी हैं 'द बेस्ट', कहा खत्म होनी चाहिए बहस...

जब विराट कोहली ने 'विराट दिल' से माना कि एबी हैं 'द बेस्ट', कहा खत्म होनी चाहिए बहस...
दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को क्रिकेट के कई जानकार एक जीनियस खिलाड़ी मानते हैं तो विराट कोहली के मौजूदा फ़ॉर्म को देखकर कई फ़ैन्स और दिग्गजों ने उनकी तुलना सर डॉन ब्रैडमैन तक से कर दी, लेकिन आईपीएल के क्वालिफायर-1 के मुकाबले में गुजरात के खिलाफ मिली जीत के बाद विराट ने एबी का लोहा मान लिया और यहां तक कह दिया कि उनकी इस पारी के बाद बेस्ट कौन है इसे लेकर बहस ख़त्म हो जानी चाहिए।

अकेले दम पर खींच ले गए मैच
टूर्नामेंट में कभी हार की कगार पर खड़ी बैंगलोर की टीम आईपीएल में तीसरी बार फ़ाइनल में खड़ी है तो उसके पीछे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का ज़बर्दस्त रोल रहा है, लेकिन इन दोनों के बीच भी क्वालिफ़ायर मुकाबले में जीनियस एबी डिविलियर्स ने सुपरहीरो का रोल अदा किया। 5 विकेट पर 29 के स्कोर से खेलते हुए डिविलियर्स ने 47 गेंदों पर 79 रन बना डाले... 5 चौके और 5 छक्कों के सहारे... (168.08 के स्ट्राइक रेट के साथ)।

इस प्रकार बैंगलोर ने 10 गेंद बाकी रहते ही 19वें ओवर में 159 का लक्ष्य हासिल किया और 4 विकेट से मैच जीतकर फ़ाइनल में जगह बना ली। मैच के बाद कप्तान विराट ने डिविलियर्स की तारीफ़ों के पुल बांध दिए।

यकीन नहीं हो रहा विजेता कप्तान के...
विराट ने कहा, "मुझे यकीन नहीं हो रहा कि आज मैं एक विजेता कप्तान की तरह यहां खड़ा हूं। इसके साथ ही ये बहस ख़त्म हो गई है कि कौन बेस्ट है। मैं एबी को नमन करता हूं। दबाव में खेली गई ये एक बेहतरीन पारी है।"

वैसे विराट के इस बयान ने खुद उनका कद ऊंचा कर दिया है। सिर्फ़ IPL9 की बात करें तो यहां सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की फ़ेहरिस्त में विराट अब तक टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं लेकिन विराट उनसे मीलों आगे हैं।

दोनों के रिकॉर्ड पर एक नजर
IPL9 के 15 मैचों में विराट ने अब तक 151.90 के स्ट्राइक रेट से 919 रन बनाए हैं- जिनमें 4 शतक और 6 अर्द्धशतकों शामिल हैं, वहीं IPL9 के 15 मैचों में एबी डिविलियर्स ने 170.07 के स्ट्राइक रेट से 682 रन बनाए हैं- 1 शतक और 6 अर्द्धशतकों के सहारे।

27 साल के विराट ने 41 टेस्ट मैचों में 11 शतकों के सहारे 2994 रन बनाए हैं (औसत 44.02), जबकि 32 साल के एबी डिविलियर्स ने 106 टेस्ट मैचों में 8074 रन बनाए हैं वह भी 21 शतकों के सहारे (औसत 50.46)। विराट के नाम 171 वनडे में 7212 रन हैं (25 शतक, औसत 51.51) जबकि एबी के नाम 200 वनडे में 8621 रन हैं (24 शतक, औसत 54.56)।

विराट का 43 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में औसत 58.60 और स्ट्राइक रेट 135.17 रहा है, जबकि 71 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में एबी का औसत 23.58 और स्ट्राइक रेट 131.91 रहा है।

यानी इस टूर्नामेंट में एबी विराट से यकीनन पीछे हैं, लेकिन एक अहम मौक़े पर एबी की अहम पारी ने उनका कद बेहद ऊंचा कर दिया है और कोहली ने इसे मानने में अपना विराट दिल दिखाकर अपने फ़ैन्स का दिल जीत लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, बेस्ट बैट्समैन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, Virat Kohli, AB De Villiers, Best Batsman, Royal Challengers Bangalore, आईपीएल9, आईपीएल 2016, IPL9, IPL9 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com