टीम विराट (Virat Kohli) वर्तमान मे मुंबई में होटल के कमरों में क्वारंटीन में समय गुजार रही है. ऐसे में इस समय ने खिलाड़ियों को खास मौका दिया है. और वह मौका है अपने चाहने वालों से बात करने का. शनिवार को विराट ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर सवाल-जवाब का सेशन आयोजित किया, तो भारतीय कप्तान के सामने प्रशंसकों की झड़ी लगा दी. तरह-तरह के सवाल पूछे गए और इसी दौरान विराट कोहली ने बताया कि गुजरे दौर का वह कौन सा गेंदबाज है, जो उन्हें परेशानी में डाल देता. भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी.
'आड़े समय में चेतेश्वर पुजारा ने मेरा मनोबल बनाए रखा', भारतीय सीमर ने कहा
Virat Kohli gives a Bowler name from the past generation who gonna troubled me. - Wasim Akram pic.twitter.com/jRWrsUZY4i
— CricketMAN2 (@man4_cricket) May 29, 2021
एक फैन ने कोहली से इसको लेकर सवाल किया था कि पूर्व में वह कौन सा गेंदबाज था, जो उन्हें परेशानी में डाल देता, इस पर विराट ने बिना समय गंवाए तुरंत ही जवाब देते हुए वसीम अकरम का नाम लिया. और इस बात पर विराट के प्रशंसकों को भी पूरी तरह से यकीन होगा. स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले अकरम के पास तीखी यॉर्कर और खतरनाक बाउंसर थी. करीब दो दशक के करियर में अकरम ने 414 टेस्ट और 502 वनडे विकेट लिये.
कौन सा क्रिकेटर भला विराट कोहली से बेहतर फुटबॉल किक मारेगा, Video देखिए
कोहली पर लौटते हुए बता दें कि विराट ने चाहने वालों को ढेर सारे जवाब दिए. जब एक शख्स ने उनसे पूर्व कप्तान एमएस धोनी को दो शब्दों में बयां करने को कहा, तो उन्होंने 'ट्रस्ट' और 'रेस्पैक्ट' शब्दों का इस्तेमाल किया. वास्तव में, पिछले साल आर. अश्विन के साथ इंस्टाग्राम चैट पर कोहली ने कहा था कि मेरा झुकाव हमेशा ही जिम्मेदारी लेने की ओर रहा है. भारत के लिए पहला मैच खेलने के बाद मेरी इच्छा खेलने की चाहत की थी, मेरी इच्छा हर समय भारत की टीम में जगह बनाने की थी. फिर खेल में शामिल होने के साथ ही आप कप्तान से नियमित रूप से बात करते हो. मैं हमेशा ही एमएस के साथ खेल और रणनीति पर चर्चा करता था, उनके कान में कुछ न कुछ कहता रहता था. बहरहाल, विराट ने इस सेशन में कई मजेदार जवाब दिए. एक नजर दौड़ा लें:
तेंदुलकर ने संन्यास लेने के 7 साल बाद किया खुलासा, विश्व कप जीतने के बाद भी दो बातों का रहेगा मलाल
एबी डिविलियर्स को कोहली ने आरसीबी का सबसे बुद्धिमान क्रिकेटर बताया
"Ab De Villiers is the Very Smartest player from RCB." - Virat Kohli #ViratKohli #ABDevilliers pic.twitter.com/KbDebyi4fH
— AB De Fans Trends™ (@AbdeFansTrends) May 29, 2021
पैट कमिंस ने चुना मौजूदा समय का वर्ल्ड टेस्ट XI, हैरान करते हुए कोहली को दिया यह बल्लेबाजी क्रम
एमएस को इन दो शब्दों में बयां किया कोहली ने
Virat Kohli describes His bond with Ms Dhoni - Trust and Respect.
— CricketMAN2 (@man4_cricket) May 29, 2021
The Virat Kohli & Ms Dhoni Bond simply Amazing. pic.twitter.com/080vERBmvb
और भी बहुत कुछ बोला विराट ने. उनके नजरिया देखिए आप
I always believed in myself I always believed in my heart, if I work hard 120 % everyday of my life I am answerable to no one - Virat Kohli pic.twitter.com/cuCS9OEdIN
— Akriti (@kohlifitoor) May 30, 2021
VIDEO: कुछ दिन पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करो़ड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं