![पैट कमिंस ने चुना मौजूदा समय का वर्ल्ड टेस्ट XI, हैरान करते हुए कोहली को दिया यह बल्लेबाजी क्रम पैट कमिंस ने चुना मौजूदा समय का वर्ल्ड टेस्ट XI, हैरान करते हुए कोहली को दिया यह बल्लेबाजी क्रम](https://c.ndtvimg.com/2020-12/ku3mo4ao_virat-kohli-test-batting-afp_650x400_17_December_20.jpg?downsize=773:435)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपने पसंद की वर्ल्ड टेस्ट इलेवन के का ऐलान किया है. कमिंस ने मौजूदा समय के 11 बेस्ट खिलाड़ियों को अपने पसंद की टेस्ट इलेवन ( World Test XI) में जगह दी है. बता दें कि 18 जून को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला है. उस ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले कमिंस ने अपने पसंद के 11 खिलाड़ियों का चयन किया है जो उनके अनुसार इस समय विश्व टेस्ट प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं. अपने द्वारा चुनी गई टेस्ट इलेवन में कमिंस ने रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर को बतौर ओपनर जगह दी है. इसके अलावा केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली को कमिंस ने क्रमश: नंबर 3, 4, और नंबर 5 का बल्लेबाज माना है.
शख्स ने शुबमन गिल से पूछा, 'क्या आप सिंगल हैं', मिला यह मजेदार जवाब
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं दी है. बेन स्टोक्स ऑलराउंडर के तौर पर इस टीम में शामिल किए गए हैं. ऑस्ट्रेलिया में अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम को जीत दिलाने वाले ऋषभ पंत को कमिंस ने टीम का विकेटकीपर बनाया है. पंत ने हाल के समय में विदेशी धरती पर बल्लेबाजी से कमाल का परफॉर्मेंस किया है जिसके कारण कमिंस ने अपने टीम में रखा है. इस टीम में नाथन लियोन एक मात्र स्पिनर है.
CPL 2021 में शामिल हुआ भारत को विश्व कप जीताने वाला खिलाड़ी, देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
तेज गेंदबाजी के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने अपने साथ कगीसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. बुमराह एक मात्र भारतीय तेज गेंदबाज हैं जो कमिंस के पसंद बने है. इस प्लेइंग इलेवन में कमिंस ने कोहली (Virat Kohli) को नंबर 5 का बल्लेबाज कार दिया है. दरअसल कोहली टेस्ट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं. हालांकि कमिंस ने अपने द्वारा चुनी इस टीम में कप्तान किसी नहीं बनाया है.
पैट कमिंस की वर्ल्ड टेस्ट इलेवन:
डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, बेन स्टोक्स, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन लियोन, कगीसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं