विज्ञापन
This Article is From May 30, 2021

'आड़े समय में चेतेश्वर पुजारा ने मेरा मनोबल बनाए रखा', भारतीय सीमर ने कहा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में किए गए कुछ बेहतरीन प्रदर्शन से जयदेव उनाडकट (Jaidev Unadkat) फिर से 2016 से 18 के बीच वह चर्चा में आए, लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद जयदेव को भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी. इंग्लैंड दौरे के लिए उनाडकट को 20 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल सकी

'आड़े समय में चेतेश्वर पुजारा ने मेरा मनोबल बनाए रखा',  भारतीय सीमर ने कहा
चेतेश्वर पुजारा मैदान के बाहर साथियों के लिए भी ढाल बनते हैं
नई दिल्ली:

हालिया समय में भारतीय तेज गेदबाजों की सूची खासी लंबी हो गयी है. इनका पूल बहुत ही शानदार बन गया है, लेकिन बहुत ही हैरानी की  बात यह है कि इस सूची में जयदेव उनाडकट (Jaydev Unadkat) का नाम शामिल नहीं है. जयदेव ने भारत के लिए अपने टेस्ट करियर का आगाज साल 2010 में किया था, लेकिन यह लेफ्टी गेंदबाज फिर कभी इस फॉर्मेट में देश के लिए नहीं खेला.  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में किए गए कुछ बेहतरीन प्रदर्शन से जयदेव उनाडकट (Jaidev Unadkat) फिर से 2016 से 18 के बीच वह चर्चा में आए, लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद जयदेव को भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी. इंग्लैंड दौरे के लिए उनाडकट को 20 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल सकी. यह बहुत ही चौंकाने वाला रहा क्योंकि साल 2019-20 रणजी ट्रॉफी सेशन में सौहराष्ट्र के लिए खेलते हुए 67 विकेट लिए थे. 

इस पर उनाडकट ने एक अखबार से बाततीत में कहा कि ऐसे समय में चेतेश्वर पुजारा ने मेरा बहुत संबल बनाया. पुजारा मेरे नजदीकी दोस्त रहे हैं. हमने कई साल साथ-साथ क्रिकेट खेली है. लेकिन जब पुजारा ने पिछले साल मुझ से यह कहा कि मैं टेस्ट क्रिकेट खेलने के तैयार हैं. यह मेरे लिए बहुत ही आत्मविश्वास बढ़ाने वाला और मेरे लिए काफी अहम था क्योंकि पुजारा पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने कहा कि मैं अच्छा नहीं कर रहा था. 

उनाडकट ने कहा कि पांच-छह साल पहले जब मैंने चोट से वापसी की थी, तब पुजारा ने कहा था कि मुझे अपनी फिटनेस पर काम करना है. पुजारा हमेशा मुझे लेकर ईमानदार रहे और पिछले सेशन में उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में हूं और मेरे लिए इसके बहुत मायने थे. जयदेव बोले कि कुछ और लोग कहते हैं कि मैं भारतीय टीम में चयन का हकदार हूं और मुझे  जल्द ही मौका मिलेगा. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com