![ICC T20I Player Rankings में विराट कोहली का धमाका, इस नंबर पर पहुंचे, देखें टॉप 10 ICC T20I Player Rankings में विराट कोहली का धमाका, इस नंबर पर पहुंचे, देखें टॉप 10](https://c.ndtvimg.com/2021-03/4laf49qo_virat-kohli-bcci_650x400_16_March_21.jpg?downsize=773:435)
ICC T20I Player Rankings: तीसरे टी-20 में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी की और 77 रन बनाकर नाबाद रहे. कोहली ने दूसरे टी-20 में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी. लागतार 2 टी-20 इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक जमाने के साथ ही कोहली की टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में इजाफा हुआ है. कोहली अब लेटेस्ट रैंकिंग में नंबर 5 पर आ गए हैं. आईसीसी ने लेटेस्ट टी-20 रैंकिंग को जारी किया है. इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले कोहली नंबर 6 पर थे. वहीं, लगातार 3 टी-20 मैच में फ्लॉप रहने वाले केएल राहुल की रैकिंग में गिरावट आई है. केएल राहुल नंबर 3 से नंबर 4 पर आ गए हैं.
टी-20 रैंकिंग में नंबर पर डेविड मलान हैं, मलान 894 अंक के साथ नंबर वन पर बने हुए हैं. नंबर 2 पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एरोन फिंच हैं. फिंच के पास इस समय 830 अंक हैं. नंबर 3 पर पाकिस्तान के दिग्गज बाबर आजम हैं. आजम 801 अंक के साथ नंबर 3 पर आ गए हैं. आजम को केएल राहुल के फ्लॉप होने से एक रैंकिंग का फायदा हुआ है.
केएल राहुल 771 अंक के साथ रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं. नंबर पर कोहली हैं जिनका रैटिंग प्वाइंट्स 744 है. ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल रैंकिंग में नंबर 6 पर हैं. बता दें कि कोहली टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं.
Back-to-back fifties in the ongoing #INDvENG series have helped Virat Kohli reclaim the No.5 spot in the @MRFWorldwide ICC T20I Player Rankings
— ICC (@ICC) March 17, 2021
Full list: https://t.co/iM96Oe6eu6 pic.twitter.com/JkxEyZGTLr
Ind vs Eng: कोहली ने कराया ऋषभ को रन आउट, कप्तान की बात रखने के लिए सरपट भागे पंत..देखें Video
विराट कोहली अबतक टी-20 इंटरनेशनल में 27 अर्धशतक जमा चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की और केवल 46 गेंद पर 77 रन बनाने में सफल रहे. अपनी पारी में कोहली ने 8 चौके और 4 छक्के जमाने में सफल रहे. हालांकि भारत को तीसरे टी-20 में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं