
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मैदान के बाहर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के हैं दोस्ताना रिश्ते
कोहली को बल्लेबाज के रूप में सर्वश्रेष्ठ मानते हैं मो. आमिर
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमिर ने फेंका था घातक स्पैल

पाकिस्तान के गेंदबाज आमिर, बल्लेबाज के रूप में विराट को बेहद ऊपर रेट करते हैं. हाल ही में ट्विटर पर फैंस से बातचीत करते हुए उन्होंने विराट कोहली का इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया. मोहम्मद हमजा सईद नाम के एक प्रशंसक ने आमिर से पूछा कि आपके अनुसार इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है? आमिर का सीधा जवाब था-विराट कोहली.
who is currently the best batsman in the world according to u ?
— Muhammad Hamza Saeed (@masakadza09) July 16, 2017
Virat kohli https://t.co/MzcRQfBigg
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) July 16, 2017
एक अन्य प्रशंसक का सवाल था-जो रूट, केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ और विराट कोहली में सर्वश्रेष्ठ कौन है? इस सवाल का जवाब आमिर ने यह कहकर दिया कि 'ये सभी अच्छे हैं लेकिन मेरी निजी राय में विराट कोहली.' भारतीय प्रशंसकों ने आमिर के इस जवाब को भरपूर सराहा. एक फैन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा-आमिर भाई, विराट इस समय का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और आप सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज.एक क्रिकेटप्रेमी ने पूछा चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का विकेट और आपकी पहली चैंपियंस ट्रॉफी में सचिन तेंदुलकर का विकेट, आपने किस विकेट का ज्यादा आनंद लिया? आमिर ने कहा-दोनों का.
यह भी पढ़ें
इंग्लैंड-पाक सीरीज के पहले 'प्रेशर गेम', पीटरसन, स्वान बोले-आमिर दूसरे चांस के हकदार नहीं
चैंपियंस ट्रॉफी : पाकिस्तान को चैंपियन बनाने के बाद हसन अली और मो. आमिर ने यह कहा
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मो. आमिर ने घातक स्पैल फेंकते हुए रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली के विकेट झटके थे. उन्होंने इस स्पैल में छह ओवर में 16 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे. आमिर के इन झटकों के टीम इंडिया उबर नहीं पाई थी और फाइनल में पाकिस्तान की टीम से मुकाबला हार गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं