INDvsNZ: राजकोट टी20 मैच में विराट कोहली ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि

विराट भले ही राजकोट टी20 मैच में भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन वे इस पारी के दौरान टी20 क्रिकेट (इंटरनेशनल) में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे नंबर के बल्‍लेबाज बन गए. उन्‍होंने आज श्रीलंका के तिलकरत्‍ने दिलशान के 1889 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. दिलशान ने 80 टी20 मैच में यह रन बनाए थे.

INDvsNZ: राजकोट टी20 मैच में विराट कोहली ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि

टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली से ज्‍यादा रन अब केवल न्‍यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्‍कुलम ने बनाए हैं (फाइल फोटो)

खास बातें

  • टी20 में रनों के मामले में श्रीलंका के दिलशान को पीछे छोड़ा
  • विराट कोहली के 54 मैचों में अब 1943 रन हो गए हैं
  • रनों के मामले में न्‍यूजीलैंड के मैक्‍कुलम ही अब उनसे आगे हैं
नई दिल्‍ली:

राजकोट में खेले गए टी20 मैच में हालांकि टीम इंडिया को 40 रन की हार का सामना करना पड़ा लेकिन मैच के दौरान कप्‍तान विराट कोहली एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने में सफल रहे. टीम इंडिया के कप्‍तान ने मैच में 42 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्‍के की मदद से 65 रन बनाए. वे टीम इंडिया के पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए. उन्‍हें स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर ने विकेटकीपर ग्‍लेन फिलिप्‍स से कैच कराया. विराट भले ही मैच में भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन वे इस पारी के दौरान टी20 क्रिकेट (इंटरनेशनल) में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे नंबर के बल्‍लेबाज बन गए. उन्‍होंने आज श्रीलंका के तिलकरत्‍ने दिलशान के 1889 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. दिलशान ने 80 टी20 मैच में यह रन बनाए थे.

राजकोट टी20 मैच के बाद विराट के खाते में 1943 रन हो गए हैं और टी20 मैचों में रन के मामले में न्‍यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्‍कुलम ही उनसे आगे हैं. विराट का यह 54वां टी20 मैच था. न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान मैक्‍कुलम ने 71 मैचों में 2140 रन बनाए हैं.  टी20 मैचों में रनों के मामले में ब्रेंडन मैक्‍कुलम पहले, विराट कोहली दूसरे और श्रीलंका के तिलकरत्‍ने दिलशान तीसरे स्‍थान पर हैं.

इंटरनेशनल टी20 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाज

1.ब्रेंडन मैक्‍कुलम (न्‍यूजीलैंड)
मैच 71, पारी 70, 10 बार नाबाद, रन 2140, सर्वोच्‍च 123, औसत 35.66

2.विराट कोहली (भारत)   
मैच 54, पारी 50, 14 बार नाबाद, रन 1943, सर्वोच्‍च नाबाद 90, औसत 53.97

3.तिलकरत्‍ने दिलशान (श्रीलंका)
मैच 80, पारी 79, 12 बार नाबाद, रन 1889, सर्वोच्‍च नाबाद 104, औसत 28.19

4.मार्टिन गुप्टिल (न्‍यूजीलैंड)
मैच 63, पारी 61, 7 बार नाबाद, रन 1855, सर्वोच्‍च नाबाद 101, औसत 34.35

वीडियो: गावस्‍कर ने इस अंदाज में की विराट की बैटिंग की तारीफ
5.शोएब मलिक (पाकिस्‍तान)
मैच 92, पारी 86,24 बार नाबाद, रन 1821, सर्वोच्‍च75, औसत 29.37.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com