
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को नई पारी के लिए बधाई दी है. कोहली ने ट्विटर पर लिखा ' पितृत्व की नई पारी के लिए जड्डू को बधाई. नन्ही परी को बहुत सा प्यार'. आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा को भारत-श्रीलंका मैच से पहले सबसे बड़ी खुशखबरी मिली थी. बुधवार देर रात वह पिता बन गए. रवींद्र जडेजा और रीवा की शादी 17 अप्रैल 2016 को हुई थी. बुधवार रात राजकोट के स्टर्लिंग हॉस्पिटल में उन्होंने बेटी को जन्म दिया. जडेजा फिलहाल इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ हैं.
आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा 130 वनडे मैचों में 4.88 की इकॉनमी के साथ 153 विकेट अपने नाम किए है. उन्होंने 10 अर्धशतक भी बनाए हैं.
जडेजा को टीम के साथ खिलाड़ियों से ट्विटर पर बधाईयां भी मिल रही हैं. रैना ने लिखा, "रीवा और जडेजा को बधाई! पितृत्व की अद्भुत दुनिया में स्वागत है. भविष्य के लिए शुभकामनाएं!Congratulations Jaddu on the new journey of Fatherhood, lots of love to the little angel @imjadeja 😊
— Virat Kohli (@imVkohli) June 10, 2017
रवींद्र जड़ेजा के पिता बनने की खबर को सोशल मीडिया ने भी उस दिन हाथों हाथ लिया था. ट्विटर पर Jadeja Congratulations हैश टैग उनके पिता बनने की खबर के बाद ट्रेंड कर था. एक यूजर ने लिखा, सुना है कि जडेजा पिता बन गए हैं. मिस्टर जडेजा और मिसेज जडेजा को बधाई! सर जडेजा अब डैड जडेजा बन गए हैं.Congratulations Riva & @imjadeja! Welcome to an amazing world of parenthood. Wishing you a blissful future with your little bundle of joy!🕉🎉
— Suresh Raina (@ImRaina) June 8, 2017
आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा 130 वनडे मैचों में 4.88 की इकॉनमी के साथ 153 विकेट अपने नाम किए है. उन्होंने 10 अर्धशतक भी बनाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं