विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2024

Virat Kohli: विराट कोहली धमाल, T20 क्रिकेट में बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

Virat Kohli Records: पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने हासिल किया ये खास मुकाम.

Virat Kohli: विराट कोहली धमाल, T20 क्रिकेट में बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने
Virat Kohli Records: IPL 2024 में कोहली का धमाल

Virat Kohli Record: बेंगलुरु के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS vs RCB) ने देखा कि उनके बल्लेबाज अच्छी शुरुआत कर रहे हैं लेकिन उनमें से कोई भी इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सका. कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) (37 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन), जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) (20 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 27 रन) और सैम कुरेन (17 गेंदों में 23 रन) ने अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन इसके बावजूद चिन्नास्वामी की पिच ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और पंजाब 20 ओवर में 176/6 रन ही बना सकी.

विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड 

स्टार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli Hundredth T20 Fifty Plus Runs) ने अपना 100वां टी20 पचास प्लस स्कोर दर्ज किया. विराट ऐसा करने वाले पहले भारतीय और कुल मिलाकर केवल तीसरे खिलाड़ी बन गए. विराट चिनास्वामी स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आरसीबी (RCB) के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) मैच के दौरान इस मुकाम पर पहुंचे. सर्वाधिक पचास से अधिक स्कोर के मामले में, विराट से ऊपर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) (22 शतकों सहित 110 पचास से अधिक स्कोर) और ऑस्ट्रेलिया के महान डेविड वार्नर (David Warner) (आठ शतकों सहित 109 पचास से अधिक स्कोर) बनाए हैं.

मैच में, 35 वर्षीय विराट चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ निराशाजनक खेल के बाद अपने पुराने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में वापस आ गए. उन्होंने 49 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 77 रन बनाए. उन्होंने 157 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 378 मैचों में, विराट ने 41.26 की औसत से 12,092 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और 92 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122* है. विराट भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन (Virat Kohli Most T20 Runs as Indian Batter in T20) बनाने वाले खिलाड़ी हैं और कुल मिलाकर छठे स्थान पर हैं.

(ANI इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com