SA vs IND 3Rrd Test: केपटाउन में तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत की पहली पारी के दौरान जैसे ही 76 रन बनाए वैसे ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कोहली साउथ अफ्रीका की धरती पर 1000 इंटरनेशनल रन बनानें वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. इसके अलावा कोहली साउथ अफ्रीकी धरती पर 1000 इंटरनेशनल रन बनानें वाले तीसरे मेहमान कप्तान (Visiting Captain) हैं. साउथ अफ्रीका में बतौर मेहमान कप्तान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन रिकी पोंटिंग ने बनाए हैं. पोंटिंग के नाम 1966 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड है. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग हैं जिन्होंने 1154 इंटरनेशनल रन साउथ अफ्रीकी धरती पर बतौर कप्तान बनाए हैं.
79 off 201. Kohli picks the right day to bat like a Wall.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 11, 2022
That inning had Virat Kohli's Class written all over it. #INDvSA
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 11, 2022
बात करें ब्रायन लारा की तो उन्होंने बतौर कप्तान साउथ अफ्रीका में खेलते हुए 981 इंटरनेशनल रन बनाए हैं, भारत के सौरव गांगुली ने साउथ अफ्रीका में बतौर कप्तान 911 इंटरनेशनल रन बनाने का कमाल किया था.
Just love watching Kohli bat. Test cricket is lucky to have him #SAvIND
— Isa Guha (@isaguha) January 11, 2022
बता दें कि तीसरे टेस्ट में कोहली 201 गेंद पर 79 रन बनाकर आउट हुए. भले ही कोहली शतक से चूक गए लेकिन फैन्स का दिल जीतने में सफल रहे. कोहली ने अपनी संघर्ष भरी पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाने में सफल रहे. वैसे, टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने अपना आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ जमाया था. तब से लेकर उन्होंने टेस्ट में 26 पारियां खेली है लेकिन एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं.
SA vs IND: विराट कोहली ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड, ऐसा कर बने भारत के नंबर 2 बल्लेबाज
Virat Kohli is caught behind
— ICC (@ICC) January 11, 2022
The wait for his first century since November 2019 goes on – Rabada snares the big wicket, and the India captain walks back for 79.
India 211/9.
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions)#WTC23 | https://t.co/Wbb1FE1P6t pic.twitter.com/w1QE3fvOVq
कोहली जब 79 रन पर आउट हुए तो काफी निराश नजर आए. एक समय ऐसा लग रहा था कि किंग कोहली 2 साल के इंतजार को खत्म कर देंगे, लेकिन दूसरे छोर से भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए, जिसके कारण आखिर में कोहली भी अपना विकेट गवां बैठे. वैसे, कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 28वां अर्धशतक जरूर जमाया.
ओलिम्पिक कांस्य पदक विजेता बॉक्सर लवलीना रैम्प पर कैटवॉक करती आईं नजर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं