विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2025

इस भारतीय कप्तान की अगुवाई में बना था गर्लफ्रेंड को साथ ले जाने का नियम, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली की कप्तानी में खिलाड़ियों को अपने साथ अपनी गर्लफ्रेंड को ले जाने का नियम बना था. किंग कोहली ने इसकी इजाजत तत्कालीन हेड कोच रवि शास्त्री से ली थी.

इस भारतीय कप्तान की अगुवाई में बना था गर्लफ्रेंड को साथ ले जाने का नियम, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
विराट की अगुवाई में बना था गर्लफ्रेंड को साथ लाने का नियम

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी टीम इंडिया को मुंह की खानी पड़ी है. जिसके बाद बीसीसीआई ने कुछ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. शनिवार (11 जनवरी 2025) को मुंबई कार्यालय में हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के साथ-साथ बीसीसीआई के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ के लिए कुछ सख्त दिशानिर्देश बनाए जा रहे हैं.  कार्यालय में ही काम करने वाले एक अधिकारी के मुताबिक टूर्नामेंट के दौरान अब क्रिकेटरों की पत्नियां न के बराबर नजर आएंगी. दौरा अगर 45 दिनों का होता है तो वह करीब दो हफ्ते तक उनके साथ रह सकती हैं. अगर विदेशी दौरा छोटा होता है तो पत्नियों के साथ रहने की अवधि भी छोटी होगी. 

यही नहीं अब कोई भी खिलाड़ी अपने निजी वाहनों का उपयोग नहीं करेगा. चाहे वो सीनियर खिलाड़ी हो या जूनियर, सबको टीम बस का इस्तेमाल करना होगा. बोर्ड यह नियम टीम की एकता को बनाए रखने के लिए बना रही है. 

कोविड-19 के कारण मिली थी छूट 

ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हो रहा है जब खिलाड़ियों की पत्नियों को विदेशी दौरों से दूर किया जा रहा है. कोविड-19 से पहले भी यह सख्त नियम थे, लेकिन महामारी के दौरान खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को छूट मिली थी. मगर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद बोर्ड ने एक बार फिर से पिछले नियम को लाने की तैयारी शुरू कर दी है. 

तेंदुलकर और गांगुली के समय में भी बीसीसीआई ने बनाए थे सख्त नियम 

खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर और पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली के दौर में भी विदेशी दौरों पर पत्नियों को साथ ले जाने के लिए सख्त नियम बनाए गए थे. उस दौरान भी क्रिकेटर अपनी पत्नियों को केवल 14 दिनों तक ही अपने साथ ले जा सकते थे. 

विराट की अगुवाई में बना था गर्लफ्रेंड को साथ लाने का नियम

आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली की कप्तानी में खिलाड़ियों को अपने साथ अपनी गर्लफ्रेंड को ले जाने का नियम बना था. किंग कोहली ने इसकी इजाजत तत्कालीन हेड कोच रवि शास्त्री से ली थी. उसके बाद से विराट की मौजूदा पत्नी अनुष्का शर्मा विराट के साथ विदेशी दौरों पर एक साथ नजर आने लगी थीं. वही नहीं, उनके बाद दूसरे खिलाड़ी भी अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर विदेशी दौरों पर जाने लगे थे. 

यह भी पढ़ें- 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे विराट कोहली! पंत के अलावा ये इंटरनेशनल खिलाड़ी दिल्ली की टीम में हुए शामिल 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com