विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2016

ब्रिटिश अखबार ने विराट कोहली पर लगाया बॉल टेम्परिंग का आरोप

ब्रिटिश अखबार ने विराट कोहली पर लगाया बॉल टेम्परिंग का आरोप
विराट कोहली का फाइल फोटो...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आरोप है कि कोहली ने मीठे पदार्थ से पैदा थूक लगाकर गेंद को चमकाया.
समाचार-पत्र ने सबूत के तौर पर तस्वीरों की एक श्रृंखला प्रकाशित की है.
कैमरों में कोहली दाहिने हाथ की उंगली मुंह में डालते पकड़े गए- रिपोर्ट
लंदन: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली पर ब्रिटेन के एक समाचार-पत्र ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ (बॉल टेम्परिंग) का आरोप लगाया है. 'द डेली मेल' ने मंगलवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में अपुष्ट सबूतों के आधार पर आरोप लगाया है कि कोहली ने किसी मीठे पदार्थ से पैदा हुए थूक लगाकर गेंद को चमकाने की कोशिश की.

समाचार-पत्र ने सबूत के तौर पर तस्वीरों की एक श्रृंखला प्रकाशित की है, जिसमें दावा किया गया है कि इस दौरान कोहली कोई मीठी चीज खा रहे थे.

डेली मेल की रिपोर्ट में कहा गया है, 'भारतीय कप्तान कोहली द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट के दौरान किसी मीठी चीज खाने के दौरान उससे निकले थूक से गेंद को चमकाने का वीडियो फुटेज सामने आया है'.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, 'टेलीविजन के कैमरों में कोहली अपने दाहिने हाथ की उंगली मुंह में डालते पकड़े गए हैं. कोहली को मुंह में अपनी उंगली को रगड़ते देखा जा सकता है, जबकि इसी दौरान वह कोई मीठी चीज खा रहे हैं. इसके बाद वह गेंद का एक हिस्सा चमकाते देखे गए'.

हालांकि मैच के दौरान मैदान पर मौजूद अंपायरों या मैच रेफरी ने कोहली को ऐसा कुछ करते नहीं पाया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, गेंद से छेड़छाड़, बॉल टेम्परिंग, भारत बनाम इंग्‍लैंड, Virat Kohli, Ball Tempering, India Vs England