विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2023

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने की शाहीन अफरीदी की जमकर कुटाई, हताश हो गया गेंदबाज, फिर बाबर आजम ने ऐसे बढ़ाया हौसला, Video

Babar Azam vs Shaheen Afridi: वॉर्नर हो या फिर उस्मान ख्वाजा, दोनों ओपनरों ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों  की जमकर धुनाई थी. एक समय तो पाकिस्तानी गेंदबाज इस पिच पर बेजान नजर आने लगे थे जिसके कारण शाहीन अफरीदी जैसे गेंदबाज हताश भी हो गए.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने की शाहीन अफरीदी की जमकर कुटाई, हताश हो गया गेंदबाज, फिर बाबर आजम ने ऐसे बढ़ाया हौसला, Video
Shaheen Afridi vs David Warner: शाहीन अफरीदी की हुई हालत खराब

AUS vs PAK 1st Test: पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई (Australia vs Pakistan, 1st Test)  बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, जिसने पाकिस्तानी गेंदबाजों को हैरान और परेशान कर दिया. खासकर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने पहले ही ओवर से पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की जिसका असर पाकिस्तानी गेंदबाजों की लाइन और लेंथ पर भी दिखा. यही नहीं पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) भी पर्थ टेस्ट मैच में सही लाइन पर गेंद करने में विफल रहे जिसका फायदा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने खूब उठाया.

AUS vs PAK 1st Test: डेविड वॉर्नर ने ठोका शतक, रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ रच दिया इतिहास

वॉर्नर हो या फिर उस्मान ख्वाजा, दोनों ओपनरों ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों  की जमकर धुनाई थी. एक समय तो पाकिस्तानी गेंदबाज इस पिच पर बेजान नजर आने लगे थे जिसके कारण शाहीन अफरीदी जैसे गेंदबाज हताश भी हो गए. अपने गेंदबाजों की ऐसी हालत देखकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को गेंदबाजों से बात करनी पड़ी और उनका हौसला बढ़ाना पड़ा.

यह भी पढ़ें: 'WATCH: रिंकू सिंह के प्रचंड "शीशा थोड़' छक्के से फैंस हुए हैरान, मीडिया बॉक्स में पैदा हुई सिरहन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें बाबर तेज गेंदबाज शाहीन को समझाते हुए अपने दिमाग को को ठंडा रखने की सलाह देते दिख रहे हैं. शाहीन के चेहेर पर जो भाव सामने आ रहे हैं उसे देखकर समझा जा सकता है कि गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने कितने बेबस हो गए थे. 

शाहीन और फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) को मिली सफलता
ख्वाजा के रूप में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा था. ख्वाजा 41 रन बनाकर शाहीन का शिकार बने, पूर्व कप्तान सरफऱाज अहमज ने उस्मान लाबुका कैच लपका था. वहीं, लाबुशेन 16 रन बनाकर फहीम अशरफ का शिकार बने.

वॉर्नर का 26वां शतक 
डेविड वॉर्नर ने टेस्ट में 26वां शतक ठोका तो वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 वां शतक लगाने में सफलता हासिल ही. बता दें कि वॉर्नर का टेस्ट में यह  आखिरी सीरीज है. ऐसे में वॉर्नर ने शतक लगाकर अपनी  विदाई टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया है. वॉर्नर का पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में यह छठा शतक है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: