इन दिनों रिंकू सिंह (Rinku Singh) कमाल कर रहे हैं, धमाल कर रहे हैं. पिच चाहे भारत की हों या दक्षिण अफ्रीका की, उनका बल्ला प्रचंड वार कर रहा है. और कुछ ऐसा ही गकेबेरहा में खेले गए दूसरे टी-20 (SA vs IND 2nd T20I) में देखने को मिला. इस लेफ्टी बल्लेबाज ने नंबर पांच पर एक बार फिर से दिखाया कि अगले साल विंडीज में होने वाले टी20 World Cup में अगर किसी एक युवा ने अभी से जगह पक्की कर ली है, तो वह रिंकू सिंह हैं. रिंकू ने बिना आउट हुए 39 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों से 68 रन बनाए. और बारिश के कारण खेल रुकने के समय तीन गेंद पहले ही रिंकू ने दक्षिण अफ्रीकी की कप्तान मार्करम के फेंके 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऐसा छक्का जड़ा कि मीडियाबॉक्स में बैठे पत्रकारों के शरीर में भी एक बार को सिरहन पैदान हो गई. कदमों का इस्तेमाल करते हुए बॉलर के सिर के ऊपर से रिंकू ने ऐसा प्रचंड स्ट्रेट छक्का जड़ा, जो सीधे मीडियाबॉक्स के शीशे पर जाकर लगा और शीशे में मोटी दरार पैदा हो गई. मतलब अगर मीडियाबॉक्स में शीशा न लगात होता, तो यह किसी पत्रकार को जरूर चोटिल कर देता.
Rinku Singh has broken the glass of media box with a six.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 12, 2023
- The future is here. pic.twitter.com/4hKhhfjnOr
रिंकू के इस छक्के पर फैंस भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस शॉट ने उन्हें एकदम गद्गद कर दिया है. वास्तव में अभी और ऐसे कई छक्के आने वाले समय में देखने को मिलेंगे
— Pankaj (@Pankaj41627) December 12, 2023
सोशल मीडिया पर खूम धूम है इस छ्क्के ही
— Guddu (@nammu_92) December 12, 2023
रिंकू शीशे तोड़ने के लिए दक्षिण अफ्रीका गए हैं
Our Rinku Singh has gone to Africa to break glass! pic.twitter.com/5aTCHfGRqg
— SOYAB (@soyab_05) December 12, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं