बाबर को आउट कर रऊफ एक सपना किया पूरा
Haris Rauf Babar Azam: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf vs Babar Azam) ने कुछ दिन पहले कहा था कि वो बाबर आजम और विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट चटकाना चाहते हैं. रऊफ ने इंटरव्यू में जो बातें कही थी, उस बात को वो पूरा करते हुए भी नजर आए हैं. दरअसल, पीएसएल 2023 (PSL 2023) के 23वें मैच में बाबर और रऊफ का आमना-सामना हुआ. इस मैच में बाबर ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ मैच में 50 रन की पारी खेली. बाबर को रऊफ ने आउट कर अपना एक सपना या लक्ष्य पूरा कर लिया. मैच में रऊफ ने बाबर को कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा. पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर को बाउंड्री के पास डेविड वीजे के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा.