शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तब एक अजब नजारा देखने को मिला, जब ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने फिल्मी अंदाज में मैदान पर एंट्री ली. डेविड वॉर्नर बिग बैश लीग में सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच होने वाले मैच के लिए सीधे हेलिकॉप्टर से मैदान पर उतरे. हाल ही में टेस्ट और वनडे को अलविदा कहने वाले डेविड वार्नर हंटर वैली में अपने भाई की शादी में गए थे. जहां से वो उड़ान भरकर मैदान पर पहुंचे. डेविड वॉर्नर का हेलिकॉप्टर आउटफील्ड पर उसी स्थान पर उतरा जहां उनके विदाई टेस्ट के दौरान "थैंक्स डेव" का लोगो लगा हुआ था.
डेविड वॉर्नर के इस तरह से फिल्मी अंदाज में स्टेडियम पहुंचने पर फैंस के बीच खासा उत्साह देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर वॉर्नर के इस अंदाज की काफी चर्चा हो रही है. वहीं डेविड वार्नर ने चैनल 7 से कहा,"मैंने यहां पहुंचने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है और उम्मीद है कि बोर्ड पर कुछ रन बनाऊंगा." डेविड वॉर्नर ने आगे कहा,"अगर मैं कोई रन नहीं बना पाता तो शायद मैं कुछ हद तक मूर्ख जैसा लग सकता हूं, लेकिन यह न केवल बीबीएल बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में मेरा योगदान है."
देखें वीडियो:
Dave Warner.
— KFC Big Bash League (@BBL) January 12, 2024
In a Helicopter.
Arriving at the SCG.
Here's how it happened. @davidwarner31 @ThunderBBL @scg #BBL13 pic.twitter.com/v7QRCkauH5
वहीं सिडनी थंडर के तेज गेंदबाज गुरिंदर संधू ने इस मामले पर कहा,"उसे हमारे लिए आने और खेलने के लिए बहुत प्रयास करना होगा. हमें उनका यहां होना बहुत पसंद है. पिछले साल उन्होंने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया था, हो सकता है कि उन्होंने उतने रन नहीं बनाए जितने वह चाहते थे, लेकिन ग्रुप में उनका होना और ज्ञान बांटना अद्भुत था. वह टीम के बेहतर लोगों में से एक हैं. सभी फैंस को उनके क्रिकेट खेलने का आनंद मिलता है."
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, इस मामले पर सिडनी सिक्सर्स के सीन एबॉट ने मजाक करते हुए कहा था,"वह थोड़ा हॉलीवुड का है, है ना, वह बिल्कुल डेवी है. मुझे आज लाइम बाइक मिली है और मैं कल रात भी ऐसा ही करूंगा और डेवी के उतरते ही गेट से बाहर चला जाऊंगा."
बता दें, पिछले सीज़न से पहले, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय सितारों को टूर्नामेंट में वापस लाने के लिए एक बड़ा प्रयास किया था, जिसके बाद वार्नर ने थंडर के साथ दो साल का करार किया था. उन्होंने अगले सीज़न में वापसी की इच्छा का संकेत दिया है. हालांकि वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कमेंट्री करते हुए दिखाई दे सकते हैं. डेविड वॉर्नर इस सीजन सिडनी थंडर के लिए तीन मैच खेलेंगे और शुक्रवार को सिक्सर्स के खिलाफ होने वाला मैच उनमें से एक है. वार्नर इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात में आईएलटी20 में दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें: Video: रन आउट हुए रोहित शर्मा तो शुभमन गिल पर जमकर निकाली भड़ास, मैदान पर सुनाई खरी-खरी
यह भी पढ़ें: Video: टेनिस कोर्ट पर क्रिकेट खेलते नजर आए नोवाक जोकोविच, स्टीव स्मिथ के कमाल को देख हुए हैरान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं