
लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खेलने के लिए रविवार को 20 और नए खिलाड़ियों ने हामी भर दी है और इन्हें मिलाकर आयोजकों ने 80 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इन खिलाड़ियों में भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं. आधिकारिक रिलीज के अनुसार मुंबई में जल्द ही आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए ये खिलाड़ी फ्रेंचाइजी मालिकों के लिए ड्रॉफ्टिंग में उपलब्ध रहेंगे. लीग के तहत सितम्बर 16 को इंडिया महाराजास और वर्ल्ड जॉयंट्स के बीच स्पेशल मैच खेला जाएगा. और इसके ठीक अगले दिन सितम्बर 17 से लीग का दूसरा सेशन शुरू हो जाएगा. महाराजास का नेतृत्व सौरव गांगुली करेंगे, जबकि वर्ल्ड जॉयंट्स की कमान इयॉन मोर्गन के हाथों में होगी.
पुजारा ने लगातार दूसरे शतक के साथ किया धमाका, लिस्ट ए मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर, छा गए चेतेश्वर
कुल मिलाकर 10 देशों के 85 खिलाड़ी अभी तक पूल का हिस्सा बनने के सहमति दे चुके हैं. इन खिलाड़ियों में डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड), रसेल अर्नाल्ड (श्रीलंका), फिडेल एवर्ड्स (विंडीज), रिकॉर्डो पावेल (विंडीज), टिनो बेस्ट (विंडीज), निक कॉम्पटन (इंग्लैंड), रियान साइडबॉटम (इंग्लैंड), फिल मस्टर्ड (इंग्लैंड), जेड डेरनबैक (इंग्लैंड), रिचर्ड लेवी (इंग्लैंड), हैमिल्टन मसाकाद्जा (जिंबाब्वे), वेरनॉन फिलांडर (द. अफ्रीका), दिमित्रि मासरेनहॉस (इंग्लैंड), समित पटेल (इंग्लैंड), जॉन मूनी (आयरलैंड), नवरोज मंगल (अफगानिस्तान), मनविंदर बिसला (भारत), अमित भंडारी (भारत), रजत भाटिया (भारत) और सुदीप त्यागी (भारत) शामिल हैं. लीग के कमिश्नर रवि शास्त्री ने कहा कि लीग को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है, तो यह ऐसे में प्रत्येक खिलाड़ी के लिए शानदार अनुभव होने जा रहा है. चाहे ये खिलाड़ी हों या फैंस यह जीवन भर याद रखने वाला अनुहव होगा. पिछली बार टूर्नामेंट में तीन टीमों ने हिस्सा लिया था. हो सकता है कि इस साल यह संख्या चार हो जाए. दो टीमें बनना अभी बाकी है, जबकि अभी तक दो टीमें इस प्रकार हैं:
इंडिया महाराजास: सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, एस. बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस. श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह और जोगिंदर शर्मा
वर्ल्ड जॉयंट्स: इयॉन मोर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, शेन वॉटसन, जैक्स कैलिस डेनियल वेटोरी, मैट प्रॉयर, नॉथन मैकलम, जोंटी रोट्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकादजा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली, केविन ओ ब्रायन और दिनेश रामदीन
यह भी पढ़ें:
* सचिन ने इस "खास संदेश" के साथ खुद घर पर लगाया तिरंगा, फैंस ने जमकर सराहा मास्टर का अंदाज, video
* “Asia Cup 2022: धोनी के इस सुझाव ने 2011 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में मैच की तस्वीर बदल दी, भज्जी का खुलासा
32 साल पहले आज के दिन सचिन ने किया था यह बड़ा कारनामा, ट्रेंड हुआ video, 4 खास बातें
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं