विज्ञापन

35 साल से भारत में रह रही महिला की भावुक अपील, 'मुझे पति और बच्चों से दूर न करें, पाकिस्तान में मेरा कोई नहीं'

पाकिस्तान में जन्मी 55 साल की शारदा बाई 35 साल से भारत में रह रही हैं. अब यही उनका परिवार है, लेकिन पहलगाम हमले के बाद अब उन्हें वापस पाकिस्तान जाने के लिए कहा जा रहा है.

35 साल से भारत में रह रही महिला की भावुक अपील, 'मुझे पति और बच्चों से दूर न करें, पाकिस्तान में मेरा कोई नहीं'
ओडिशा के बोलांगीर में 35 साल से रह रही पाकिस्तानी नागरिक शारदा बाई.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस पाकिस्तान लौटना पड़ा रहा है. लेकिन सरकार से इस सख्त फैसले से कुछ ऐसे भी लोग है, जिनका परिवार टूटता नजर आ रहा है. भारत में 35 साल से रह रही एक पाकिस्तानी महिला का दर्द कुछ ऐसा ही है.  ओडिशा के बोलांगीर रहने वाली 55 वर्षीय शारदा बाई (शारदा कुकरेजा) की कहानी दर्दनाक है. 

ओडिशा के बोलांगीर की रहने वाली शारदा 35 साल से भारत में

शारदा का जन्म तो पाकिस्तान में हुआ लेकिन वो बीते 35 साल से भारत में रह रही है. यहां उनकी हिंदू परिवार में शादी हुई, बच्चे हुए, घर-परिवार, नाते-रिश्तेदारी सब शुरू हो गई. बोलांगीर के रहने वाले महेश कुमार कुकरेजा से शारदा की शादी हुई. दो बच्चे हैं. 

लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद जो स्थितियां बनी है, उसमें उन्हें वापस पाकिस्तान लौटने को कहा जा रहा है. 

पिता के साथ आई थी भारत, फिर यही हुई शादी

शारदा को स्थानीय पुलिस ने भारत छोड़ने का नोटिस दिया है. शारदा जन्म से पाकिस्तानी हैं लेकिन कई सालों पहले उनके पिता भारत आए और यहीं रह गए. शारदा बाई ने कहा कि भारत उनके लिए सिर्फ एक निवास स्थान नहीं, बल्कि उनका अपना देश है. 

मेरा पाकिस्तान में कोई नहीं, भारत ही मेरा देशः शारदा

शारदा ने सरकार से भावुक अपील की है. उन्होंने कहा, "जब से मैं भारत आई हूं, मैंने इस देश को अपना मान लिया है. मेरा पूरा परिवार यहीं है. मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती. मैंने तो कभी फोन पर भी पाकिस्तान में किसी से बात तक नहीं की.," 

मुझे मेरे पति और बच्चों से दूर नहीं करेंः शारदा

शारदा ने यह भी कहा कि मेरा पाकिस्तान में कोई नहीं है. शारदा बाई ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी के साथ-साथ भारत सरकार से भी अपील की है कि मुझे पाकिस्तान नहीं भेजा जाए. मुझे मेरे पति और बच्चों से दूर नहीं किया जाए. इधर बोलांगीर पुलिस ने दोहराया है कि वे आधिकारिक निर्देशों से बंधे हैं और आवश्यकता पड़ने पर कानूनी अनिवार्यताओं के अनुसार कार्य करेंगे. 

यह भी पढ़ें - डेडलाइन खत्म... अटारी बॉर्डर से 531 पाकिस्तानी वापस लौटे; अब क्या होगा आगे? जानिए
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: