
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सियासत भी गरम है. कांग्रेस के साथ-साथ अन्य विपक्षी दल इस हमले के लिए सुरक्षा को एक बड़ी वजह बताकर बीजेपी सरकार पर हमला कर रही हैं. विपक्ष के इस हमले के बीच बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से और दुख की बात है कि मैं कहना चाहता हूँ कि कांग्रेस के कुछ नेता वही बातें दोहरा रहे हैं जो पाकिस्तानी मंत्री कह रहे हैं.
सुधांशु त्रिवेदी ने क्या कुछ कहा सुनें...
#WATCH | Delhi: On #PahalgamTerroristAttack, BJP MP Dr Sudhanshu Trivedi says "...Unfortunately and painfully, I would like to say that some of the Congress leaders are echoing the same words which the Pakistani ministers are saying. Senior Congress leader and Karnataka CM… pic.twitter.com/tr3vsUrgoT
— ANI (@ANI) April 27, 2025
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि युद्ध कोई विकल्प नहीं होना चाहिए. ये वही बातें हैं जो पाकिस्तान के रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और गृह मंत्री कह रहे हैं. कांग्रेस नेता जो कह रहे हैं और पाकिस्तानियों द्वारा कही गई बातों में इतनी समानता क्यों है? अचानक सिद्धारमैया और कांग्रेस के ये नेता पाकिस्तानी मीडिया के चहेते बन गए हैं. इससे पता चलता है कि कुछ दिन पहले जो वे कह रहे थे कि वे इस मुद्दे पर सरकार के साथ हैं, उनका मुखौटा पूरी तरह से उतर चुका है। अब उनका असली चेहरा लोगों के सामने है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं