
सचिन तेंदुलकर को संन्यास लिए कई साल हो गए हैं, लेकिन मास्टर ब्लास्टर कुछ भी करते हैं, तो वह चर्चा का विषय बन जाता है, सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है. शनिवार को ही सचिन ने अपने घर की छत पर "दिल में भी तिरंगा, घर पर भी तिरंगा" के संदेश के साथ खुद राष्ट्रीय ध्वज लगाया, तो करोडों फैंस उनके मुरीद हो गए, तो आज रविवार को सचिन तेंदुलकर (Sacin on this day) के चाहने वाले उनके उस कारनामे को याद कर रहे हैं, जो क्रिकेट जगत की आंखें खोल देने वाला था. और यह था मास्टर ब्लास्टर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला शतक, जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में आया था. चलिए सचिन तेंदुलकर के पहले शतक ( Sachin first century) की खास बातें जान लीजिए
Today in 1990 Sachin Tendulkar Scored His 1st Test Hundred.????????
— Sachin Tendulkar????????FC (@CrickeTendulkar) August 14, 2022
The Legacy of @Sachin_rt & Journey of 100 Centuries Started With This #SachinMaidenCentury
Chasing 408 IND 109/4 later 183/6, 17yr Old #SachinTendulkar made 119* Saved Test For India. #INDvENGpic.twitter.com/GiuOa0DrSE
1. जब सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1990 में ओल्ड ट्रैफर्ड में 119 रन की पारी खेली, तो उस समय उनकी उम्र सिर्फ 17 साल और 112 दिन थी.
2. सचिन पहला टेस्ट शतक जड़ने के साथ ही ऐसा करने वाले टेस्ट इतिहास के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने थे. उनसे पहले यह कारनामा पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज मुश्ताक मोहम्मद और सचिन के बाद यह उपलब्धि बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल ने हासिल की थी.
4. सचिन का यह शतक चौथी पारी में आया था. सचिन ने प्रभाकर के साथ मिलकर लगभग ढाई घंटे बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए यह मैच बचाने का काम किया. दोनों ने सातवें विकेट के लिए नाबाद 169 रन की साझेदारी की.
4. सचिन ने पहली पारी में भी नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए थे, तो दूसरी पारी में उन्होंने 189 गेंदों पर 119 रन बनाए. इसमें 17 चौके शामिल रहे. भारत 408 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था और वह 6 विकेट पर 342 रन ही बना सका था.
आज सचिन की इस पारी या पहले टेस्ट शतक की 22वीं वर्षगांठ है, सचिन तेंदुलकर की इस पारी के वीडियो सोशल मीडिया पर जबर्दस्त अंदाज में ट्रेंड कर रहे हैं
सचिन के पहले करियर के शतक के वीडियो ट्रेंड कर रहा है
THE FIRST OF HIS 100 HUNDREDS -#OnThisDay in 1990, a 17 year old wonder boy scored his first int'l 100.
— Prateem Bhattacharjee (@PBTheBanglaBoy) August 13, 2022
The era of @sachin_rt began as he scored 119* in the 4th innings vs saving from a defeat and won his first P.O.M award in Tests.#SachinTendulkar #CricketTwitter pic.twitter.com/n9Kv9n9IHw
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं