आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आज से शुरू हुए "हर घर तिरंगा" अभियान को पूरे देश ने हाथों-हाथ लिया है. और आम से लेकर खास तक सभी अपने-अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर देश प्रेम का इजहार कर रहे हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Fits Tiranga on his house) ने भी शनिवार को अपने घर की शीर्ष मंजिल पर "खास संदेश" के साथ तिरंगा लगाया, जिसे फैंस ने हाथों-हाथ लिया है. सचिन के इस कदम के बाद बाकी लोग भी इस बाबत आगे आए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान के लिए देशवासियों से अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील की थी और अमृत महोत्सव के तहत अगस्त 13 से लेकर अगस्त 16 तक तमाम देशवासी और संस्थाएं इस अभियान को अमलीजामा पहनाकर राष्ट्र के प्रति प्रेम का इजहार कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के अपने घर पर झंडा लागने के बाद से बाकी दूसरे सेलीब्रिटियों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
???????????? ???????????????? ???????????? ???????????????????????????? ???????????????? ???????????? ???????????? ????????????????????????????! #AzadiKaAmritMahotsav #HarGharTiranga pic.twitter.com/SayDOYri1j
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 13, 2022
जहां ज्यादार लोग डीपी पर अपने फोटो के साथ तिरंगे की तस्वीर लगा रहे हैं, तो सचिन ने पीएम की अपील के अनुसार ही सबसे पहले अपनी सोशल मीडिया की डीपी भी तिरंगे के साथ रिप्लेस करते हुए करीब 32 सेकेंड का वीडियो खास संदेश के साथ पोस्ट किया. सचिन ने वीडियो की शुरुआत में कहा, "हमेशा रहा है मेरे दिल में तिरंगा. आज लहराएगा मेरे घर पर भी तिरंगा." इतना कहने के बाद सचिन ने खुद शीर्ष बॉलनी पर तिरंगे को लगाया.
जहां सरकार ने संदेश दिया था "हर घर तिरंगा", तो सचिन ने घर पर तिरंगा लगाने के बाद कहा, "दिल में भी तिरंगा, घर पर भी तिरंगा", मास्टर ब्लास्टर का यह अंदाज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो गया. और उनके चाहने वालों ने सचिन के इस अंदाज पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया दी है.
फैंस ने मास्टर ब्लास्टर के अंदाज को जबर्दस्त तरीके से सराहा है
to the man who has probably brought more love and respect to that tricolour than any other sportsperson at least in the last 4 odd decades …
— hemant mutha (@hemantz10) August 13, 2022
???????? #india
बात दो सौ फीसदी सही है
#sachin is not name or word its emotion of a generation.
— tc (@iamthirlok) August 13, 2022
सचिन के संदेश को हाथों-हाथ लिया है फैंस ने
Har dil tiranga pic.twitter.com/OjbjLjmAYK
— Ashish Verma (@ashu112) August 13, 2022
सचिन के संदेश पर फैंस अपने-अपने घरों की तस्वीर लगा उन्हें जवाब दे रहे हैं
— (@BornIndian_01) August 13, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं