
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे यूथ टेस्ट मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 142 के स्ट्राइक रेट से 20 रन बनाए
- ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए जिसमें एलेक्स ली यंग का 66 रन अहम रहा
- भारत की ओर से हेनील पटेल और खिलन पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि उधव मोहन ने दो विकेट हासिल किए
Vaibhav Suryavanshi ,2nd Youth Test at Mackay, AUS-U19 vs IND-U19: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे यूथ टेस्ट मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 142 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए. हालांकि भारत अंडर 19 की पहली पारी में वैभव बड़ा स्कोर नहीं कर पाए लेकिन अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई की. वैभव ने भारत की पारी में 14 गेंद पर 20 रन बनाए जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा. बता दें कि दूसरे यूथ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम ने 135 रन बनाए. भारत की ओर से हेनिल पटेल और खिलन पटेल ने 3-3 विकेट लिए तो वहीं, उधव मोहन के खाते में दो विकेट आए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में सबसे बड़ा स्कोर एलेक्स ली यंग ने बनाए. एलेक्स ली यंग ने 66 रन की पारी खेली जिसके दम पर ऑस्ट्रेलियाई अंडर 19 टीम पहली पारी में 135 रन बना पाने में सफल रही. एलेक्स ली यंग ने अपनी पारी में 108 गेंद का सामना किया और 9 चौके लगाए. बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह दूसरा यूथ टेस्ट मैच मकाय, क्वींसलैंड में खेला जा रहा है. (
अंपायर के फैसले से खुश नहीं हुए वैभव
वैभव सूर्यवंशी आउट होने के बाद काफी निराश थे. वैभव को अंपायर ने कैच आउट दिया जिसके बाद भारतीय बल्लेबाज कुछ समय तक अपने क्रीज पर ही खड़ा रहा और अंपायर की ओर देखने लगा. वहीं, पवेलियन लौटते समय वैभव ने अंपायर से बात करते दिखे, सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है. वैभव का कैच विकेटकीपर एलेक्स ली यंग ने लपका, दरअसल, वैभव को पूरा यकीन था कि उनका बल्ला गेंद से नहीं लगा है. उनका मानना था कि गेंद थाईपैड पर लगकर गई थी.लेकिन अंपायर ने पहले ही वैभव को आउट दे दिया था.
Unlucky Vaibhav suryavnshi, not happy with umpire decision #vaibhavsuryavanshi pic.twitter.com/ahHNEnNSnR
— ANOOP DEV (@AnoopCricket) October 7, 2025
IND Under-19 की पारी भी लड़खड़ाई
भारत की पारी भी लड़खड़ा गई है. पहली पारी में अबतक ये खबर लिखे जाने तक भारतीय अंडर 19 टीम के 6 विकेट 87 रन पर गिर गए हैं. भारत की ओर से वैभव 20 और वेदांत त्रिवेदी 25 रन बनाकर आउट हुए हैं. कप्तान आयुष म्हात्रे कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 4 रन बनाकर आउट हुए हैं.
बता दें कि भारतीय अंडर 19 टीम ने पहला थूथ टेस्ट मैच एक पारी और 58 रन से जीता था. पहले यूथ टेस्ट मैच में वैभव ने 86 गेंद पर 113 रन की पारी खेली थी. अपनी पारी में वैभव ने 9 चौके और 8 छक्के लगाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं