
The Ashes, 2023 England vs Australia, 3rd Test: हेंडिग्ले में एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की है, खासकर स्टुअर्ट ब्रॉर्ड और मार्क वुड ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि ब्रॉर्ड ने पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर (David Warner) को स्लिप में कैच कराकर आउट किया तो वहीं दूसरी ओर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja Wicket viral) को अपनी बेहतरीन स्विंग गेंद पर मार्क वुड (Mark Wood) ने बोल्ड किया. मार्क वुड ने जिस अंदाज में उस्मान को बोल्ड किया, वह गेंद देखने लायक थी.
94.6 mph 🔥
— ICC (@ICC) July 6, 2023
Mark Wood cleans up Usman Khawaja to give England their second wicket 👊#WTC25 | #ENGvAUS 📝: https://t.co/CIqx6cW10r pic.twitter.com/4dkCRQ3IFf
दरअसल, मार्क वुड की गेंद हवा में ऐसी नाची की बल्लेबाज हैरान रह गया. ख्वाजा ने हवा में लहराती गेंद को एक कदम आगे बढ़ाकर ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन गेंद ने पिच पर टप्पा खाने के बाद बल्लेबाज को कंफ्यूज कर दिया, गेंद बल्ले को मिस करती हुई सीधे लेग स्टंप पर जा लगी. बोल्ड होते ही उस्मान ख्वाजा हैरानी से गेंदबाज की ओर देखने लगे. ख्वाजा के चेहरे के भाव को देखकर यह समझा जा सकता था कि वो इस गेंद को खेलकर कितना हैरान हुए हैं.
It's full and straight and far too quick for Usman Khawaja 🌪️
— England Cricket (@englandcricket) July 6, 2023
Australia are 2 down and Mark Wood is on fire! 🔥 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/y5MAB1rWxd
ख्वाजा को जल्द आउट करना इंग्लैंड के लिए अच्छी बात रही है. दरअसल, इस सीरीज में उस्मान ने अपनी बल्लेबाजी से शानदार परफॉर्मेंस किया है और इंग्लैंड के लिए मुसीबत बनकर सामने आए हैं. अब तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ख्वाजा को जल्द आउट करना इंग्लैंड के लिए राहत की बात रही है. ख्वाजा ने 37 गेंद पर 13 रन की पारी खेली. इससे पहले ब्रॉर्ड ने वॉर्नर को 4 रन के स्कोर पर आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई थी. बता दें कि एशेज टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 2-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज में बने रहने के लिए इस टेस्ट मैच को हर हाल में इंग्लैंड को जीतना होगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम का ऐलान, इन नए चेहरों को पहली बार किया गया शामिल
* "मिलिए ये हैं भारत के सबसे ..." राहुल द्रविड़ ने सर गैरी सोबर्स से ऐसा कहकर कराया शुभमन गिल का परिचय, दंग रह गए महान दिग्गज, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं