विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2022

पाक बल्लेबाज के जोरदार शॉट से अंपायर का हुआ बुरा हाल, गिरते पड़ते किसी तरह खुद को बचाया, देखें Video

पाकिस्तान और अफगानिस्तान मुकाबले में जीशान जमीर के जोरदार शॉट पर अंपायर का हुआ बुरा हाल.

पाक बल्लेबाज के जोरदार शॉट से अंपायर का हुआ बुरा हाल, गिरते पड़ते किसी तरह खुद को बचाया, देखें Video
पाक बनाम अफगान मैच का एक दृश्य
त्रिनिदाद एंड टोबैगो:

बीते गुरुवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC U-19 World Cup 2022) का 18वां मुकाबला पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan Beat Afghanistan) के बीच त्रिनिदाद स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम (Brian Lara Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में ग्रीन टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 24 रनों से रोमांचक जीत हासिल की. 

मैच के दौरान मैदान में एक हास्यास्पद घटना देखने को मिली. दरअसल पाकिस्तान के बल्लेबाजी के दौरान विपक्षी टीम के लिए 47वां ओवर नवीद जादरान लेकर आए. जादरान के सामने पाक निचले क्रम के बल्लेबाज जीशान जमीर थे. नवीद जादरान ने अपने इस ओवर की एक गेंद ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर डालने की कोशिश की, हालांकि गेंद उनके मन मुताबिक सही जगह पर पड़ती हुई नहीं दिखाई दी. 

U-19 World Cup: अफगानिस्तान को 24 रनों से शिकस्त देते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंची पाकिस्तान

वहीं सामने खड़े पाक बल्लेबाज ने इस गेंद पर जोरदार प्रहार किया जो नॉन-स्ट्राइक छोर पर जाकर सीधे तेज गति से स्टंप से टकराई. तेज गति से आते गेंद को देख अंपायर के भी होश उड़ गए. इस दौरान सुखद भरी खबर यह रही कि गेंद अंपायर से न टकराकर केवल स्टंप से ही टकराकर रह गई. इस दौरान अंपायर को बीच मैदान में लड़खड़ाते हुए भी देखा गया.

आईसीसी (ICC) ने इस पल का एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए आईसीसी ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'अंपायरिंग आसान काम नहीं है.'

दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com