विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2022

U-19 World Cup: अफगानिस्तान को 24 रनों से शिकस्त देते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंची पाकिस्तान

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 24 रनों से शिकस्त देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

U-19 World Cup: अफगानिस्तान को 24 रनों से शिकस्त देते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंची पाकिस्तान
पाकिस्तान अंडर-19 टीम
त्रिनिदाद एंड टोबैगो:

वेस्टइंडीज (West Indies) में जारी आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC U-19 World Cup 2022) के 18वें मुकाबले में पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) ने त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में अफगानिस्तान (Afghanistan) को 24 रनों से शिकस्त देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. ग्रुप C में पड़ोसी देश ने अपने दोनों मुकाबलों में विजयश्री हासिल की है. टीम मौजूदा समय में चार (+1.390) अंकों के साथ अंकतालिका में पहले पायदान पर काबिज है. पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर जिम्बाब्वे की टीम दो मैच में एक जीत और एक हार के साथ दो (+1.130) अंक लेकर स्थित है. इसके पश्चात् अफगानिस्तान की टीम अपने दो मुकाबलों में क्रमशः एक जीत और एक हार के साथ दो (+1.110) अंक लेकर तीसरे और पापुआ न्यू गिनी की टीम अपने दोनों मुकाबलों में बिना किसी जीत के शून्य (-3.630) अंक लेकर चौथे स्थान पर स्थित है. 

बात करें अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के 18वें मुकाबले के बारे में तो इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए वन डाउन पर बल्लेबाजी करते हुए अब्दुल फसीह ने 95 गेंद में  68 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने छह चौके और दो छक्के जड़े. फसीह के अलावा मुहम्मद शहजाद ने 51 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 43, कप्तान कासिम अकरम ने 55 गेंद में चार चौके की मदद से 38 और निचले क्रम में माज सदाकत ने 37 गेंद में सात चौके की मदद से 42 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ, पूरा शेड्यूल हुआ जारी, आप भी देखें

अफगानिस्तान के लिए इस मुकाबले में इजहारुलहक नवीद सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने इस मुकाबले में 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 41 रन खर्च कर सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. नवीद के अलावा टीम के लिए नूर अहमद और नवीद जादरान ने क्रमशः दो-दो और बिलाल समी ने एक सफलता प्राप्त की.

पाक टीम द्वारा दिए गए 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगान टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 215 रन ही बना सकी. टीम के लिए बिलाल सयेदी ने पारी की शुरुआत करते हुए 81 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 42 रन की सर्वाधिक पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. सयेदी के अलावा अफगान टीम के लिए इस मुकाबले में एजाज अहमद अहमदजई ने मध्यक्रम में 39 रनों का प्रमुख योगदान दिया. अहमदजई ने इस दौरान 48 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्के लगाए. 

SA vs IND 2nd ODI Match: कब, कहां और कैसे देखें दक्षिण अफ्रीका vs भारत मैच का लाइव प्रसारण

पाक टीम के लिए अवैस अली ने अपने नौ ओवरों के स्पेल में 36 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. अली के अलावा कासिम अकरम ने दो और माज सदाकत ने एक विकेट चटकाया.

दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com