विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2023

'हैप्पी वैलेंटाइन डे..', सौरव गांगुली, रमीज राजा के साथ कुमार धर्मसेना ने शेयर की तस्वीर, फैन्स के बीच मची खलबली

श्रीलंका के अंपायर कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmasena) ने सोशल मीडिया पर 'वैलेंटाइन डे' (Valentine's Day) के मौके पर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और रमीज राजा (Ramiz Raja) के साथ तस्वीर शेयर की है जिसपर फैन्स के खूब कमेंट आ रहे हैं

'हैप्पी वैलेंटाइन डे..', सौरव गांगुली, रमीज राजा के साथ कुमार धर्मसेना ने शेयर की तस्वीर, फैन्स के बीच मची खलबली
कुमार धर्मशाला ने शेयर की तस्वीर

श्रीलंका के अंपायर कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmasena) ने सोशल मीडिया पर 'वैलेंटाइन डे' (Valentine's Day) के मौके पर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और रमीज राजा (Ramiz Raja) के साथ तस्वीर शेयर की है जिसपर फैन्स के खूब कमेंट आ रहे हैं. दरअसल, धर्मसेना ने यह तस्वीर दुबई में आयोजित हुए 'विश्व क्रिकेट समिति' की बैठक के दौरान ली है. जहां गांगुली और रमीज राजा दोनों इस मीटिंग में शामिल होने दुबई में पहुंचे थे. धर्मसेना ने इन तस्वीरों को अपने फेसबुक प्रोफाइल पर साझा की है और साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी वैलेंटाइन डे..'

बता दें कि जब रमीज राजा पाकिस्तानी क्रिकेट के अध्यक्ष थे तो एशिया कप की मेजबानी को लेकर बीसीसीआई (BCCI) से टक्कर लेते दिखे थे. पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने यहां तक कह दिया था कि यदि भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगा तो पाकिस्तान की टीम भी विश्व कप खेलने भारत नहीं जाएगी. हालांकि बाद में रमीज राजा को पीसीबी अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया गया था.  वहीं, एशिया कप की मेजबानी का फैसला अगले महीने एशियन क्रिकेट काउंसिल के मीटिंग में होना है. 
 

इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की हार के बाद रमीज राजा को बर्खास्त किया गया
पाकिस्तान की सरकार ने पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष पद से हटाकर देश में अगले चार महीनों तक क्रिकेट का संचालन करने के लिए नजम सेठी की अगुवाई में 14 सदस्यीय पैनल नियुक्त की थी. पाकिस्तान सरकार ने रमीज को बर्खास्त करने के संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए कहा था कि,  यह फैसला पाकिस्तान के इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 0-3 से करारी हार के बाद लिया गया है.
 

--- ये भी पढ़ें ---

* "इंडियन वीमेन प्लेयर्स हुयीं करोड़पतिं, तो फैंस ने फनी मीम्स से बयां की पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मनोदशा
* Viral Video: जब RCB ने स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़ में खरीदा, तो खुशी पहुंची सातवें आसमान पर, ऐसे मना भरपूर जश्न

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: