WPL 2023 Auction: भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)- शुरूआती महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के लिये यहां सोमवार को हुई नीलामी में सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाली खिलाड़ी रहीं जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने बोली की टक्कर में मुंबई इंडियंस को पछाड़ते हुए 3.40 करोड़ रूपये (410,000 डॉलर) में खरीदा. यानि मंधाना आरसीबी की ओर से महिला प्रीमियर लीग में अपना कमाल दिखाती नजर आएंगी. बता दें कि जब मंधाना को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी बोली लगा रहे थे तो भारतीय महिला खिलाड़ी टीवी पर इस ऑक्शन को देख रही थीं. यही नहीं जब उन्हें आऱसीबी ने खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं, भारतीय महिला टीम की बाकी खिलाड़ी भी मंधाना के खरीदे जाने पर खुशी से जश्न मनाती हुई नजर आई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.
The reactions say it all!
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 13, 2023
Absolute scenes in the #TeamIndia camp at the #T20WorldCup as they witness the #WPLAuction pic.twitter.com/z01V1zB0XN
बता दें कि ऑक्शन में 10 भारतीय खिलाड़ी एक करोड़ रूपये से ज्यादा की राशि हासिल करने में सफल रहीं लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने काफी सस्ता मंधाना से आधी राशि में 1.80 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया. वह मुंबई की सबसे महंगी खिलाड़ी भी नहीं हैं क्योंकि टीम ने इंग्लैंड की नैट स्किवर ब्रंट को सबसे ज्यादा 3.20 करोड़ रूपये देकर हासिल किया. बल्कि हरमनप्रीत नीलामी में खरीदी गयी शीर्ष छह भारतीय खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं है क्योंकि देश की दूसरी सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी आल राउंडर दीप्ति शर्मा हैं जिन्हें यूपी वारियर्स ने 2.6 करोड़ रूपये में खरीदा.
महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी की टीम
स्मृति मंधाना, सोफी डेविन, ऐलिसा पैरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष (विकेटकीपर), ऐरिन बर्न्स, दिशा कसत, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, आशा शोभना, श्रेयांका पाटिल, हीथर नाइट, डान वान निएकर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जनजाद, मेगन शूट और सहाना पवार
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं