Suryakumar Yadav Gave Statement On Tilak Varma: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला बीते कल (13 नवंबर 2024) सेंचूरियन में खेला गया. जहां मैच के दौरान युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का बल्ला जमकर चला. उन्होंने इतिहास रचते हुए महज 56 गेंदों में 107 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली, लेकिन इस उम्दा पारी से पहले हर कोई तब हैरान रह गया जब बल्लेबाजी के दौरान कैप्टन सूर्यकुमार यादव से पहले वह तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए. क्योंकि विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इस क्रम पर लगातार कैप्टन सूर्यकुमार यादव शिरकत कर रहे थे. मगर मैच के दौरान उनसे पहले तिलक को देखकर फैंस एक पल के लिए चकित रह गए.
तीसरे टी20 मुकाबले में मिली जीत के बाद कैप्टन सूर्या ने इस रहस्य से पर्दा उठाया है. मैच के बाद उन्होंने पहले तिलक की तारीफ में कहा, ''उनको इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखकर मुझे लगता है कि मेरा काम आसान हो गया है. मेरे हिसाब से हम सही दिशा में चल रहे हैं.''
इसके बाद उन्होंने रहस्य से पर्दा उठाते हुए कहा, ''वह (तिलक वर्मा) गकेबरहा में मैच समाप्त होने के बाद मेरे कमरे में आए थे और कहा कि मुझे तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने का मौका दीजिए. मैं टीम में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं. जिसके बाद मैंने कहा जाओ और खुद को साबित करो. जिस चीज के लिए उसने कहा था, उसने कर दिखाया है. उनके और उनके परिवार के लिए आज बहुत खुशी का दिन है.''
तिलक वर्मा ने रचा इतिहास
तीसरे क्रम पर मिले मौके का फायदा उठाते हुए तिलक वर्मा ने इतिहास रच दिया है. वह देश के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले दूसरे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. पहले स्थान पर यशस्वी जायसवाल का नाम आता है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
21 वर्ष, 279 दिन - यशस्वी जायसवाल - बनाम नेपाल - 2023
22 वर्ष, 5 दिन - तिलक वर्मा - बनाम दक्षिण अफ्रीका - 2024
23 वर्ष, 146 दिन - शुभमन गिल - बनाम न्यूजीलैंड - 2023
23 वर्ष, 156 दिन - सुरेश रैना - बनाम दक्षिण अफ्रीका - 2010
23 वर्ष, 307 दिन - अभिषेक शर्मा - जिम्बाब्वे - 2024
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की वो 5 लड़ाइयां, जिससे क्रिकेट हुआ शर्मसार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं