
जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में इस साल एक से बढ़कर एक मुकाबले हुए हैं. जमकर चौकों-छक्कों की बरसात हुयी है. कई युवा सितारे सामने उभरकर सामने आए हैं. और अब यह टूर्नामेंट अपने आखिरी दौर की चल पड़ा है. और अब दुनिया भर के करोड़ों प्रशंसकों की नजरें रविवार को खेले जाने वाले फानल की ओर हो चली हैं. और फैंस के बीच चर्चा टूर्नामेंट की क्लोजिंग सेरेमनी (closing ceremony) भी हो रही है. समापन समारोह का आयोजन फाइनल वाले दिन ही होगा लेकिन खबर यह है कि दोनों पारियों के बीच में क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. ऐसा पहली बार है, जब दोनों पारियों के बीच में ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी.
SPECIAL STORIES:
WTC Final विजेता टीम को मिलेगी मोटी इनामी रकम, सभी 9 टीमों पर बरसेगा इतना पैसा
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
The #TATAIPL closing ceremony at the iconic Narendra Modi Stadium has memorable performances written all over it
Prepare to be and get ready to be mesmerised by the tunes of @VivianDivine & @jonitamusic pic.twitter.com/npVQRd6OX2
जानकारी के अनुसार इस बार आईपीएल प्रबंधन ने इसकी प्रेरणा एनएफएल सुपरबाउल से ली है. और इस समारोह में विवियन डिवाइन और न्यूक्लेया हिस्सा लेंगे. ये दोनों सितारे आईपीएल की रात को परफॉर्म करेंगे. और इस बात की पुष्टि इनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कर दी गयी है. जहां डिवाइन शो के बीच बीच में अपनी परफॉर्मेंस देंगे, तो न्यूक्लेया साढ़े छह बजे फैंस का मनोरंजन करेंगे.
फाइनल की पहली पाली के बाद डिवाइन स्टेज पर करीब बीस मिनट की परफॉर्मेंस देंगे. पिछले साल रणवीर सिंह और एआर रहमान ने जलवा बिखेरा था, लेकिन इस बार दोनों ने ही अपनी भागीदारी की पुष्टि नहीं की है. वैसे बीसीसीआई की इन दो रैपरों के अलावा और कई सितारों को भी स्टेज पर लाने की भी योजना है.
बता दें कि डिवाइन भारत के सबसे प्रसिद्ध रैपर हैं और कई मशहूर हिट दे चुके हैं. इनमें फराक, चल बॉम्बे, पु्ण्य पा और आजादी जैसे रैप सांग शामिल हैं. वहीं, न्यूक्लेया भी कई हिट गाने गा चुके हैं. आईपीएल में अभी तक 15संस्करण हो चुके हैं. और क्लोजिंग सेरेमनी साल 2008 से ही सिस्टम का हिस्सा रही है.
--- ये भी पढ़ें ---
* GT के खिलाफ Qualifier 2 से पहले Cameron Green का बड़ा बयान, 'दुनिया में सबसे आसान...'
* Naveen Ul Haq के जश्न के अंदाज पर Sunil Gavaskar का बड़ा बयान, "इसे समझ नहीं पाया"
LSG vs MI IPL 2023 Eliminator: Lucknow Tournament से बाहर, Qualifier-2 में अब MI की भिड़ंत GT से
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं