विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2022

पाकिस्तानी पेसर की अदा ने जीता भारतीयों का दिल, कोहली को एडवांस में जन्मदिन की बधाई देकर कही बड़ी बात

विराट कोहली शनिवार को 34 साल के हो जाएंगे, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी से एक दिन पहले बधाई मिलना बताता है कि भारतीय पूर्व कप्तान का क्या कद है.

पाकिस्तानी पेसर की अदा ने जीता भारतीयों का दिल, कोहली को एडवांस में जन्मदिन की बधाई देकर कही बड़ी बात
पाकिस्तानी पेसर की इस अदा पर भारतीय उन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) शनिवार को 34 साल के हो जाएंगे, लेकिन उनके चाहने वालों ने अभी से ही उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजना शुरू कर दिया है. वास्तव में कोहली ने बल्ले से जैसी पारियां जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में खेली हैं, उससे साफ है कि उनका आगामी जन्मदिन उनके लिए उनके जीवन में और ज्यादा खुशियां और कई यादगार पारियां लाने जा रहा है. अभी तक विश्व कप में कोहली ने खेले चार मैचों में 220 रन बटोरे हैं और अगर कोहली ने ऐसी ही विराट पारियां खेलते रहे, तो वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी आसानी से जीत सकते हैं.

SPECIAL STORIES:

 किसी तरह राशिद के हाथों बच गए कंगारू, अगर ऐसा हुआ, तो T20 World Cup से होगी छुट्टी

अगर रिजर्व-डे पर भी बारिश से धुले सेमीफाइनल और फाइनल, तो फिर कुछ ऐसे तय होगा चैंपियन

अगर सेमीफाइनल या फाइनल में बारिश ने डाला अड़ंगा, तो इस "नए नियम" से निकलेगा रिजल्ट

बहरहाल, कोहली को एडवांस में जन्मदिन की पहली बड़ी बधाई आयी पड़ोसी पाकिस्तानी खिलाड़ी से. पाक पेसर शहनवाज दहानी ने कोहली को अपने आधिकारिक ट्वीटर से बधाई देते हुए कहा कि वह कोहली को बधाई देने के लिए शनिवार तक का इंतजार नहीं कर सके. शहनवाज ने कोहली के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "वह ऐसे कलाकार को जन्मदिन की बधाई देने के लिए शनिवार का इंताजर नहीं कर सके, जिसने क्रिकेट को सबसे ज्यादा खूबसूरत बना दिया." शहनवाज की इस अदा ने भारतीयों का दिल जीत लिया है. शहवनाज ने पोस्ट कर कोहली के लिए बड़ा कमेंट लिखा, तो भारतीय भी इस पाक पेसर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

भारतीय फैन गदगद हैं

पाकिस्तान भी अपने पेसर की सराहना कर रहे हैं

वैसे मजे भी ले रहे हैं शहवनाज से पाकिस्तानी

भारतीय इस पेसर के प्रति प्यार दिखा रहे हैं

भारतीयों का दिल तो बाग-बाग हो गया

यह भी पढ़ें:

आयरिश स्टार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ली मौजूदा विश्व कप की दूसरी हैट्रिक

'विराट ने तोड़ा महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तो श्रीलंकाई दिग्गज ने किंग के लिए कह दी ऐसी बातें

' "विराट बड़ा नाम है,अंपायर भी कई बार दबाव में आ जाते हैं...." कोहली को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज का चौंकाने वाला बयान

VIDEO: केकेआर के पेसर शिवम मावी ने विराट को जन्मदिन की बधाई दी है. बाकी VIDEO के लिए चैनल सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com