- महाराष्ट्र की 29 महानगर पालिकाओं के चुनाव नतीजे लोकसभा और विधानसभा से अलग, लेकिन अधिक असर वाले
- इन चुनावों से यह पता चलेगा कि महाराष्ट्र के जनता पर किस राजनीतिक दल की पकड़ सबसे मजबूत है
- इस बार के चुनाव में उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस से अलग होकर राज ठाकरे के साथ गठबंधन किया है
महाराष्ट्र में 29 महानगर पालिकाओं के नतीजे आ रहे हैं. ये चुनाव नतीजे लोकसभा या विधानसभा के नहीं है, लेकिन इनका असर इनसे बढ़कर है. बढ़कर इसलिए क्योंकि इन चुनाव नतीजों से यह साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र के जन मन पर किसकी पकड़ है. लोकल में असली वोकल कौन सा दल है. दूसरी बड़ी बात यह कि इन चुनाव नतीजों से महाराष्ट्र की सियासत की आगे की तस्वीर भी साफ होगी. राज्य की 29 महानगरपालिकाओं में सियासी दलों ने खूब प्रयोग किए हैं. राज्य की सियासत में साथ खड़ी पार्टियों ने पार्टनर बदले हैं. कुछ सीटों पर तो आमने -सामने भी ताल ठोकी जा रही है. इस चुनाव में उद्धव ने कांग्रेस का हाथ झटककर अलग जा चुके राज ठाकरे को गले लगाया है. दोनों का सियासी भविष्य भी यह चुनाव तय करेंगे. अकेली खड़ी कांग्रेस अपने बूते कहां हैं, यह भी साफ होगा. महाराष्ट्र की सभी 29 महानगर पालिकाओं के नतीजे हम आपको यहां दे रहे हैं, जानिए किस महानगर पालिका में कौन सी पार्टी जीत रही हैं... (कहां कौन जीत रहा, जानिए पल पल का LIVE अपडेट)
1 घंटे के चुनाव रुझानों की बिग पिक्चर क्या है?
महाराष्ट्र के सभी 29 महानगर पालिकाओं में कुल 2869 प्रभाग यानी वॉर्ड हैं. 11 बजे तक के रुझानों की बात करें तो बीजेपी 341 पर आगे चल रही है. इस तरह वह नंबर वन पार्टी बनी हुई है. शिंदे शिवसेना 81 सीटों, कांग्रेस 73 सीटों पर बढ़ बनाए हुए है. उद्धव शिवसेना 46 पर आगे है. अजित पवार वाली एनसीपी 38 और उनके चाचा शरद पवार की एनसीपी 8 सीटों पर आगे चल रही है. मुंबई में उद्धव के साथ आए राज ठाकरे की मनसे कुछ खास नहीं करती दिख रही है. वह महज 4 सीटों पर आगे चल रही है. ओवैसी की पार्टी AIMIM 4 सीटों पर आगे.
BJP के लिए 1 घंटे के रुझानों की गुड न्यूज क्या है?
महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकों के चुनाव नतीजे आ रहे हैं. शुरुआती 1 घंटे के रुझानों में मुंबई में उद्धव ठाकरे की शिवसेना चौंका रही है. अगर सिंगल पार्टी फाइट की बात करें तो वह बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है. हालांकि गठबंधनवार बीजेपी आगे है. मुंबई में एक घंटे की रेस में बीजेपी 41, उद्धव शिवसेना 28, शिंदे शिवसेना 13, कांग्रेस 5, मनसे 2 सीटों पर आगे थी. ठाणे में बीजेपी 12 और शिंदे शिवसेना 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुई थी. नाशिक में बीजेपी और शिंदे दोनों पार्टनर 7-7 यानी 14 सीटों पर आगे. उद्धव शिवसेना 7 सीटों पर आगे. पुणे में बीजेपी की लहर चलती दिख रही है. बीजेपी 48, अजित पवार की एनसीपी 14 सीटों पर आगे. पिंपरी चिंचवड में बीजेपी 15 और अजित पवार एनसीपी 14 सीटों पर आगे. पनवेल में बीजेपी 19 सीटों पर आगे. कल्याण डोंबिवली में भी बीजेपी 19 सीटों पर आगे यहां शिंदे शिवसेना 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. नागपुर से भी बीजेपी के लिए अच्छी खबर आती दिखाई दे रही है. 151 प्रभाग वाले नागपुर में बीजेपी 39 सीटों पर आगे चल रही है. यहां कांग्रेस उसे 18 सीटों के साथ टक्कर दे रही है. 102 प्रभाग वाले सोलापुर में कांग्रेस 21 सीटों पर आगे, बीजेपी यहां 18 सीटों पर बढ़त. नांदेड वघाला में बीजेपी 24 सीटों पर आगे. यहां शुरुआती रुझानों में कोई टक्कर में नहीं दिखाई दे रहा है. जलगांव की बात करें तो बीजेपी 18 सीटों पर आगे. शिवसेना 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जलगांव में कुल 75 प्रभाग हैं.
ठाकरे ब्रदर्स ने शुरुआती रेस में चौंकाया
महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकों के शुरुआती 1 घंटे के रुझानों में मुंबई में उद्धव शिवसेना ने गजब रेस लगाई. सीन यह रहा कि कभी बीजेपी आगे तो कभी उद्धव पीछे. 11 बजे तक के रुझानों को देखा जाए तो एग्जिट पोल से इतर ठाकरे ब्रदर्स सत्तारूढ़ टीम बीजेपी को अच्छी टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं. अगर सिंगल फाइट की बात करें तो बीजेपी 42 और उद्धव शिवसेना 30 सीटों पर आगे चल रही थी. बीजेपी के पार्टनर शिंदे की शिवसेना 14 पर आगे. राज ठाकरे की एमएनसी 2 पर आगे. कांग्रेस महज 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए. तो अगर शुरुआती एक घंटे की बात करें को टीम बीजेपी मुंबई की धुरंधर साबित होती दिखाई दे रही है.
पुणे महानगर पालिका का रुझान
मुंबई के बाद पुणे महानगरपालिका से बीजेपी के लिए बंपर खबर है. शुरुआती एक घंटे के रुझानों में 165 प्रभाग वाली नगरपालिका में बीजेपी 42 सीटों पर आगे चल रही थी, तो वहीं अजित पवार की एनसीपी 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुई थी.
कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका का रुझान
कल्याण डोंबिवली में भी बीजेपी गजब कर रही है. शुरुआती एक घंटे के रुझा में बीजेपी 23 सीटों पर बढ़त बना चुकी थी. वहीं शिवसेना 8 सीटों पर आगे चल रही थी. मनसे 2 सीटों पर आगे.
महानगरपालिका/सीटें | BJP | शिवसेना | शिवसेना (UBT) | NCP | NCP (AP) | NCP (SP) | कांग्रेस | MNS | अन्य |
| मुंबई (BMC)/ 227 | 25 | 9 | 25 | 4 | 3 | ||||
| पुणे (PMC)/ 165 | 32 | 2 | 14 | 2 | |||||
| कल्याण-डोंबिवली /122 | 14 | 6 | |||||||
| ठाणे /131 | 7 | ||||||||
| नवी मुंबई /111 | |||||||||
| मीरा-भायंदर/ 95 | |||||||||
| उल्हासनगर/78 | |||||||||
| वसई-विरार/115 | |||||||||
| भिवंडी/90 | |||||||||
| पनवेल/78 | 7 | ||||||||
| नागपुर/151 | |||||||||
| पिंपरी - चिंचवड़/128 | 8 | 1 | 6 | 2 | |||||
| नाशिक/122 | |||||||||
| संभाजीनगर/115 | |||||||||
| कोल्हापुर/81 | |||||||||
| सांगली - मिरज/78 | |||||||||
| सोलापुर/102 | 1 | ||||||||
| मालेगांव/84 | |||||||||
| अहिल्यानगर/68 | |||||||||
| जलगांव/75 | |||||||||
| धुले/74 | 4 | ||||||||
| इचलकरंजी/65 | |||||||||
| नांदेड़/81 | |||||||||
| परभणी/65 | |||||||||
| जालना/65 | |||||||||
| लातूर/70 | |||||||||
| अमरावती/87 | |||||||||
| अकोला/80 | |||||||||
| चंद्रपुर/66 |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं