T20 World Cup Hat-Trick : आयरिश स्टार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ली मौजूदा विश्व कप की दूसरी हैट्रिक

जोश ने मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, मिचेल सेंटनर और जिमी निशान को आउट कर ये कारनामा किया.

T20 World Cup Hat-Trick : आयरिश स्टार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ली मौजूदा विश्व कप की दूसरी हैट्रिक

Josh Little takes Hat-Trick in World Cup

नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच खेले गए शानदार मुकाबले में आखिरकार कीवी टीम ने आयरिश टीम पर  35 रन से जीत दर्ज की. मैच में जीत भले ही न्यूज़ीलैंड ने जीत दर्ज की हो लेकिन चर्चाएं सबसे ज्यादा आयरलैंड के स्टार गेंदबाज़ जोश लिटिल (Joshua Little Hat-Trick) की हो रही है. वजह है विश्व में हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ियों में अब ये आयरिश स्टार भी शामिल हो गए हैं. जोश ने मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, मिचेल सेंटनर और जिमी निशान को आउट कर ये कारनामा किया.

बता दें कि टी 20 विश्व कप 2022 की ये दूसरी हैट्रिक है. टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक यूनाइटेड अरब अमीरात के कार्तिक मय्यप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ ली थी. टी 20 विश्व कप इतिहास की छठी हैट्रिक रही.

टी 20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज


1.ब्रेट ली- 2007 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश

2.कर्टिस कैम्फर- 2021 वर्ल्ड कप: आयरलैंड vs नीदरलैंड्स

3.वानिंदु हसारंगा- 2021 वर्ल्ड कप: श्रीलंका vs साउथ अफ्रीका

4.कगिसो रबाडा- 2021 वर्ल्ड कप: साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड

5.कार्तिक मयप्पन- 2022 वर्ल्ड कप: यूएई vs श्रीलंका

6.जोशुआ लिटल- 2022 वर्ल्ड कप: आयरलैंड vs न्यूजीलैंड

इससे पहले मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड के 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए है.. मैच एडिलेड ओवल में खेला गया. मुकाबले में जीत के साथ ही न्यूज़ीलैंड अब 7 अंको ं के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है और टीम ने सेमीफाइनल के लिए लगभग क्वालिफाई कर लिया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com