विज्ञापन
This Article is From May 03, 2024

"इस बड़ी वजह से पीसीबी ने किया खिलाड़ियों के लिए आर्मी शिविर का आयोजन", राशिद लतीफ का खुलासा

जब पिछले दिनों पाकिस्तान खिलाड़ियों के आर्मी ट्रेनिंग कैंप से तस्वीरें आईं, तो सभी ने इसको सराहा था, लेकिन असल वजह अब राशिद ने बताई है

"इस बड़ी वजह से पीसीबी ने किया खिलाड़ियों के लिए आर्मी शिविर का आयोजन", राशिद लतीफ का खुलासा
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ
नई दिल्ली:

पिछले दिनों पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने सेना शिविर में हिस्सा लिया. जब इस ट्रेनिंग के वीडियो सामने आए, तो फैंस ने पीसीबी और खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए इस जून में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से जोड़ दिया था, तो कई पूर्व क्रिकेटरों ने बाकी देशों से इससे सीखने की भी नसीहत दे डाली थी, लेकिन अब पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने इस शिविर के पीछे की असल वजह का खुलासा किया है. पीसीबी ने टी20 विश्व कप 2024 से पहले पुरुषों की राष्ट्रीय टीम के प्रशिक्षण के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया था. 

बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने काकुल में आर्मी स्कूल ऑफ फिजिकल ट्रेनिंग में प्रशिक्षण लिया. साल 2023 में एकदिनी विश्व कप के दौरान टीम के फिटनेस मानकों के बारे में पीसीबी में शिकायतें उठाए जाने के बाद पाकिस्तान टीम को कठिन प्रशिक्षण सत्र से गुजरना पड़ा.

पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा, 'देखिए टीम की हालत बहुत अच्छी नहीं लग रही थी. टीम के अंदर थोड़ा तनाव दिख रहा था, उन्हें सेना के एक प्रशिक्षण शिविर में एक साथ रहने का मौका मिला. लाहौर या कराची में कोई कैंप होता तो सब मोबाइल पर रहते. जब दिन खत्म हो जाता था, तो वे अपने कमरे में चले जाते थे, अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते थे और सुबह फिर आ जाते थे.' लेकिन कोई मोबाइल फोन नहीं था, कोई ध्यान भटकाने वाला नहीं था और सभी को सेना के प्रशिक्षण में एक साथ रहना पड़ता था, जिससे खिलाड़ियों के बीच संबंध बनाने में मदद मिली. उन्होंने कहा,“मैं इस बात से सहमत हूं कि क्रिकेट-विशिष्ट प्रशिक्षण को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, लेकिन वजह ये थी कि शायद टीम को किसी तरह का तनाव था और इसीलिए उन्हें उस ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था. टीम बॉन्डिंग को बेहतर बनाने के लिए."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com