यह ख़बर 27 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पिछले दो साल में 40 का औसत नहीं छू पाए हैं तेंदुलकर

खास बातें

  • सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट में औसत भले ही 54.60 रन प्रति पारी हो लेकिन यह स्टार बल्लेबाज पिछले दो साल में किसी भी समय 40 के औसत तक नहीं पहुंच पाया।
नई दिल्ली:

सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट में औसत भले ही 54.60 रन प्रति पारी हो लेकिन यह स्टार बल्लेबाज पिछले दो साल में किसी भी समय 40 के औसत तक नहीं पहुंच पाया। तेंदुलकर ने नवंबर 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मैच से लेकर इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच तक 21 मैच की 37 पारियां खेली हैं जिनमें उन्होंने 37.71 की औसत से 1322 रन बनाये हैं जिसमें दो शतक और सात अर्द्धशतक शामिल हैं। यदि न्यूजीलैंड वाले मैच से शुरुआत की जाए तो तेंदुलकर का औसत किसी भी मैच 40 तक नहीं पहुंचा जबकि उन्होंने अपने करियर में 192 मैच में 54.60 की औसत से 15562 रन बनाए हैं। पिछले दो वषरें में तेंदुलकर ने जितने रन बनाये हैं उनमें उनका सर्वाधिक औसत 39.28 रहा है।

इससे इस 39 वर्षीय बल्लेबाज के ओवरआल औसत पर भी बुरा प्रभाव पड़ा जिसमें इस बीच दो से भी अधिक की गिरावट आई। न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद मैच से पहले तेंदुलकर का कुल औसत 56.71 रन प्रति पारी था। तेंदुलकर अपनी पिछली 28 पारियों में शतक नहीं जमा पाये हैं। उन्होंने अपना आखिरी शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2011 में केपटाउन में लगाया था। इसके बाद उन्होंने जो 15 टेस्ट मैच खेले उसकी 27 पारियों में वह 32.22 की औसत से 870 रन ही बना पाये हैं जिसमें छह अर्द्धशतक शामिल हैं। जब उन्होंने अपना आखिरी शतक लगाया था तब उनका ओवरआल औसत 56.94 रन प्रति पारी पहुंच गया था।

तेंदुलकर ने पिछली दस पारियों में केवल 15.30 की औसत से 153 रन बनाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 27 रन है। लेकिन उनके औसत में गिरावट पिछले साल इंग्लैंड दौरे से शुरू हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच से उनका औसत 56 से नीचे आ गया था जबकि वर्तमान शृंखला में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच से उनका औसत 55 से भी नीचे गिर गया।

यदि उनकी लचर फार्म जारी रहती है तो उनका औसत 54 से भी नीचे गिर सकता है। पिछले 14 साल में तेंदुलकर का टेस्ट औसत कभी 54 रन प्रति पारी से नीचे नहीं आया। इससे पहले उनका न्यूनतम औसत पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता में फरवरी 1999 में खेले गए मैच में 53.19 था। टेस्ट क्रिकेट में तेंदुलकर के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाला एक अन्य बल्लेबाज रिकी पोंटिंग भी इस समय बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने पिछली नौ पारियों में 18.44 की औसत से 166 रन बनाए हैं। पोंटिंग के औसत में पिछले सात साल में बहुत गिरावट देखने को मिली है। 2006 में एक समय उनका औसत लगभग 60 पर पहुंच गया था जो अब गिरकर 52.21 हो गया है। पोंटिंग ने अब तक 13366 रन बनाए हैं।