विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2016

वर्ल्ड कप टी-20 : कब होगा भारत-पाक हाईवोल्टेज मुकाबला, कब कहां हैं टीम इंडिया के मैच

वर्ल्ड कप टी-20 : कब होगा भारत-पाक हाईवोल्टेज मुकाबला, कब कहां हैं टीम इंडिया के मैच
अजिंक्य रहाणे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को वर्ल्ड टी-20 और एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया। टीम में अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या और पवन नेगी को जगह दी गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में शानदार शतक लगाने वाले मनीष पांडे अनलकी रहे। जानिए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मुकाबले कब और कहां होंगे।
(यह भी पढ़ें- जानिए, टीम इंडिया के उन रणबांकुरों के बारे में जो निकलेंगे टी-20 वर्ल्ड कप अभियान पर)

वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए एक ही टीम रखी गई है-
एशिया कप व वर्ल्ड टी-20 के लिए टीम इंडिया : एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित, रैना, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिखर धवन, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, मोहम्मद शमी, पवन नेगी, हरभजन सिंह।
(यह भी पढ़ें- त्‍वरित टिप्‍पणी : मनीष पांडे को छोड़कर सबको मिली जगह...)

भारत-पाक एक ही ग्रुप में
भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इनके बीच धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड पर 19 मार्च को मुकाबला होगा। टीम इंडिया के ग्रुप को काफी टफ माना जा रहा है, क्योंकि इसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यजीलैंड की टीमें भी हैं।


टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मुकाबले
भारत को सुपर-10 के दूसरे ग्रुप में रखा गया है। इसमें पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और क्वालीफाइंग ग्रुप-ए की विजेता टीम होगी।
  • पहला मैच, नागपुर: न्यूजीलैंड से, 15 मार्च
  • दूसरा मैच, धर्मशाला: पाकिस्तान से, 19 मार्च
  • तीसरा मैच, बेंगलुरू: क्वालिफाइंग-ए से, 23 मार्च
  • चौथा मैच, चंडीगढ़: ऑस्ट्रेलिया से, 27 मार्च
सेमाफाइनल मुकाबले दिल्ली और मुंबई में 30 और 31 मार्च को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स में 3 अप्रैल को खेला जाएगा। फाइनल के लिए रिजर्व-डे भी रखा गया है।


टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक के विजेता
  • 2007 (साउथ अफ्रीका) : भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता कप।
  • 2009 (इंग्लैंड) : पाकिस्तान चैम्पियन, श्रीलंका उपविजेता।
  • 2010 (वेस्ट इंडीज) : इंग्लैंड चैम्पियन, ऑस्ट्रेलिया उपविजेता।
  • 2012 (श्रीलंका) : वेस्टइंडीज चैम्पियन।
  • 2014 (बांग्लादेश) : श्रीलंका चैम्पियन, भारत उपविजेता।

कुल 58 मैच
सभी मुकाबले भारत के 8 स्टेडियमों (बेंगलुरु, चेन्नई, धर्मशाला, मोहाली, मुंबई, नागपुर, दिल्ली और कोलकाता) में खेले जाएंगे। इस वर्ल्ड कप के दौरान कुल 58 मैच होंगे, जिनमें 35 मैच पुरुष टीमों के और 23 मैच महिला टीमों के शामिल हैं।


एशिया कप में टीम इंडिया का शेड्यूल
इसकी शुरुआत 24 फरवरी से होगी और फाइनल 6 मार्च को खेला जाएगा।
  • 24 फरवरी : बांग्लादेश से
  • 27 फरवरी : पाकिस्तान से
  • 1 मार्च : श्रीलंका से
  • 3 मार्च : टीबीडी से

एशिया कप की टीमें
इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान, हांगकांग, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें भी हिस्सा लेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वर्ल्ड कप टी-20, टीम इंडिया का चयन, क्रिकेट, टी-20, एशिया कप, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, World T20, T20 World Cup, Team India Selection, Cricket, Asia Cup Cricket, Ajinkya Rahane, Manish Pandey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com