विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2021

T20 WC Semi Final: सेमीफाइनल के लिए 4 टीमों के नाम तय, देखें कैसा रहा इन टीमों का सफर

T20 World Cup: अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत के सेमीफाइनल खेलने की उम्मीद खत्म हो गई है

T20 WC Semi Final: सेमीफाइनल के लिए 4 टीमों के नाम तय, देखें कैसा रहा इन टीमों का सफर
पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में

T20 World Cup: अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत के सेमीफाइनल खेलने की उम्मीद खत्म हो गई है. वैसे, भारत का आखिरी मैच नामीबिया के साथ होना है. अब 4 टीमें सेमीफाइनल (Semi-finalists) में पहुंच गई है, न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली आखिरी टीम बनी है. सबसे पहले पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी, इसके बाद इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंची. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम भी सेमीफाइनल (Pakistan, England, Australia and New Zealand) में पहुंचने में सफल रही है. अब इन चारों में से कोई एक टीम जीतेगी खिताब.

NZ vs AFG: राशिद खान ने सिर्फ 23 साल की उम्र में किया यह बड़ा कारनामा, केवल चौथे गेंदबाज बने

e9b0kjp4

ग्रुप 1 से सेमीफाइनल

इंग्लैंड (England)
टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम का सफर शानदार रहा. इंग्लैंड ने अपने ग्रुप में सबसे पहले वेस्टइंडीज को हराया. पहले ही मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज जैसी टीम को 55 रन पर आउट कर टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत किया था. इसके बाद इंग्लिश टीम ने बांग्लादेश को हराया. इंग्लैंड की टीम ने टूर्नामेंट में तेजी से रन बनाए जिसके कारण उनका नेट रन रेट काफी अच्छा रहा. इंग्लैंड को अपने ग्रुप में सिर्फ साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने अपने 5 मैच में 4 मैच में जीत हासिल की और सेमीफाइनल में पहुंची.

इन खिलाड़ियों ने किया जबरदस्त परफॉर्मेंस

जोस बटलर ने इस पूरे सफर में शानदार फॉर्म में दिखे, इस दौरान उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक शतक भी जमाया. सुपर 12 स्टेज में बटलर ने 240 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 120 के औसत के साथ रन बनाए.

cunp1e1g

ऑस्ट्रेलिया (Australia)
अपने ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर रही. ऑस्ट्रेलिया ने अपने ग्रुप में 5 में से 4 मैच में जीत हासिल की और 1 में हार नसीब हुई.  सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में हराया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को जगा दिया. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी इस टीम ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. इंग्लैंड से मिली हार के बाद अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 73 रन आउट किया और केवल 38 गेंद पर मैच जीत लिया, इस जीत से ऑस्ट्रेलियाई टीम का रन रेट में काफी सुधार हुआ. आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइल में अपनी जगह पक्की कर ली.

एडम जंपा- टूर्नामेंट में एडम जंपा ऑस्ट्रेलिया के किंग मेकर बनकर उभरे, जंपा ने 5 मैच में 11 विकेट लिए और एक मैच में 5 विकेट लेने में सफलता हासिल की, जंपा ने अपनी लेग स्पिन ने विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. एडम जंपा का फॉर्म में रहना ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की बात रही.

डेविड वॉर्नर- टूर्नामेंट से पहले तक वॉर्नर का फॉर्म अच्छा नहीं था लेकिन वॉर्नर ने इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की और 187 रन 46.75 की औसत के साथ बनाए. वॉर्नर का सही समय में फॉर्म में आना ऑस्ट्रेलिया के लिए संजीवनी वटी साबित हुआ.

हरभजन ने चुनी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ टी20 इलेवन, इस भारतीय दिग्गज को न चुनना हैरानी भरा Video

j8gihfn8

ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम न्यूजीलैंड- पाकिस्तान

पाकिस्तान (Pakistan)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार खेली. सबसे पहले भारतीय टीम को 10 विकेट से हराकर इस टीम ने दिखा दिया कि उनके हराना अब मुश्किल है. भारत जैसी टीम को हराकर पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत की. भारत के हराने के बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर लगातार 2 जीत हासिल की. इसके बाद पाकिस्तान के लिए आगे का काम आसान हो गया. हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान को थोड़ा संघर्ष करना पड़ा लेकिन जीत हासिल कर सेमीफाइनल के लिए अपने रास्ते खोल दिए. इसके बाद पाकिस्तान ने नामीबिया को हराकर सेमीफाइनल का सफर तय किया. 

मोहम्मद रिजवान- पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने कमाल का परफॉर्मेंस किया. रिजवान ने 99.50 की औसत के साथ 199 रन बनाए. रिजवान का जमकर बल्लेबाजी करना पाकिस्तान के लिए काफी अहम रहा. 

शाहीन शाह अफरीदी- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भी पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई, शाहीन ने भारत के खिलाफ अहम मैच में 3 विकेट लिए और बड़े से बड़े बल्लेबाज को आउट किया,. जिसने मैच में सारा फर्क पैदा कर दिया था. शाहीन ने हर मैच में अच्छी गेंदबाजी की और मैच में पाकिस्तान के पकड़ को बनाए रखा था. 

6mbbf22

न्यूजीलैंड (New Zealand)
न्यूजीलैंड को हालांकि पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अगले मैच में भारत को हराकर कीवी टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते आसान कर दिए. न्यूजीलैंड ने भारत, स्कॉटलैंड और फिर नामीबिया को आसानी के साथ हरा दिया. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करते ही कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई.

मार्टिन गुप्टिल और ट्रेंट बोल्ट
अबतक के सफर में गुप्टिल और बोल्ट ने शानदार खेल दिखाया. स्कॉटलैंड के खिलाफ गुप्टिल ने 56 गेंद पर 93 रन बनाकर धमाल मचाया फिर अफगानिस्तान के खिलाफ 28 रन की जुझारू पारी खेलकर दवाब वाले मैच में न्यूजीलैंड को शानदार शुरूआत देने में सफल रहे थे. गुप्टिल का अच्छा परफॉर्मेंस करना कीवी टीम के लिए काफी अहम रहा. ट्रेंट बोल्ट ने भी अपनी गेंदबाजी से अच्छा परफॉर्मेंस किया. अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. इससे पहले भारत के खिलाफ बोल्ट ने 3 विकेट लिए थे. बड़े मैचों में बोल्ट काफी प्रभावी रहे और न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

VIDEO:  ​ब्रावो ने लिया संन्‍यास, क्रिस गेल की जमैका में आखिरी मैच खेलने की तमन्‍ना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com